South Africa announces squad for ODI series against India
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 17 खिलाड़ियों के इस स्क्वाड में कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी हुई है, वहीं पहले टेस्ट में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले मार्को जेनसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा वेन पार्नेल, सिसांडा मगला और जुबैर हमजा भी टीम में शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।
इस टीम के टेम्बा बावुमा होंगे जबकि केशव महाराज उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने वाले क्विंटन डी कॉक को भी चुना गया है। ड्वेन प्रिटोरियस की टीम में वापसी हुई है, मगर चोटिल होने की वजह से एनरिक नॉर्टजे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कूल्हे की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज नॉर्टजे अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखे हुए है।
टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (वीसी), क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा , तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने
More To Follow…….