Signs of kidney failure – सांस लेने में तकलीफ, सीने पर बदवाब और उल्टी जैसे तमाम लक्षण केवल हार्ट अटैक ही नहीं, किडनी के फेल होने के भी संकेत हैं। किडनी खराब होने के स्पष्ट संकेत आसानी से नहीं मिलते, लेकिन लगातार लक्षणों का बना रहना इस बीमारी का इशारा करता है।
Published: March 03, 2022 11:03:19 am
किडनी ब्लड को फ़िल्टर करने का काम करती है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल कर इसे ब्लैडर में भेजती है ताकि यूरीन के जिरये ये बाहर निकल जाए। लेकिन जब किडनी खराब होने लगती है तो ये शरीर से विषाक्त पदार्थ फिल्टर नहीं कर पाती है और ये विषाक्त पदार्थ शरीर में ही रहते हैं, इससे तमाम अन्य बीमारियां शुरू हो जाती हैं।
सांस लेने में तकलीफ और उल्टी किडनी फेल के भी हैं लक्षण,
किडनी खराब होने के कारण
नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार कई बीमारियों के चलते भी किडनी खराब होती है। जब भी ब्लड सर्कुलेशन की समस्या शरीर में बढ़ेगी किडनी की समस्या होगी। शुगर पेशंट्स या जो बहुत ज्यादा पेनकिलर लेते हैं, उनमें किडनी खराब होने की संभावना ज्यादा होती है। ब्लडप्रेशर की दवाएं भी किडनी को प्रभावित करती है तो चलिए जानें किडनी की समस्या किस कारण शुरू होती है।
-खानपान की गड़बड़ी भी वजह बनती है।
-डिहाइड्रेशन के गंभीरता में भी किडनी फेल हो जाती है।
-किडनी में ब्लड का सही फ्लो न होना या किडनी पर चोट
-किडनी खराब होने के संभावित लक्षण पहचानिए
-यूरिन की मात्रा में कमी या उसका रंग बदलना
-पैरों या घुटनों में सूजन
-सांस लेने में तकलीफ महसूस करना
-सीने पर दबाव या भारीपन महूसस होना
-बहुत ज्यादा थकान या नींद से महसूस होना
-मिचली आना, या हमेशा उल्टी आना
-बेहोशी या चक्कर आना
-अत्यधिक शराब या तंबाकू का सेवन
झागदार। अधिक बुलबुले वाला यूरीन, या यूरीन में प्रोटीन का आना किडनी फेल का संकेत है। डिस्केमर– यहां दी गई जानकारी एक संकेत भर है। यदि आप ऐसी समस्या खुद में पाते है तो डॉक्टर से संपर्क करें। खबर को पढ़कर पैनिक न हों। यह खबर एक जानकारी मात्र है।
अगली खबर