राहुल गांधी मंगलवार को एक बार मोदी सरकार पर हमलावर नजर आए। 12 सांसदों के निलंबन के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साथा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में बहस ही नहीं चाहते हैं। वे सदन में नहीं आते हैं और हमें मुद्दों पर बहस का मौका तक नहीं दिया जाता है।
नई दिल्ली
Published: December 14, 2021 02:43:24 pm
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र ( Parliament Winter Session ) की शुरुआत में विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष एकजुट नजर आया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के नेतृत्व में विपक्ष ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के सांसदों ने विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष ने आवाज बुलंद किया। राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक विपक्ष आवाज उठाने की कोशिश करता है उसे दबा दिया जाता है। सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है। बहस के लिए पीएम मोदी सदन नहीं आते। ये लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है।
#WATCH Opposition MPs hold a march from Parliament to Vijay Chowk demanding to revoke the suspension of 12 Rajya Sabha MPs pic.twitter.com/EmBpZ311Go
— ANI (@ANI) December 14, 2021
राहुल गांधी मंगलवार को एक बार मोदी सरकार पर हमलावर नजर आए। 12 सांसदों के निलंबन के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साथा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में बहस ही नहीं चाहते हैं। वे सदन में नहीं आते हैं और हमें मुद्दों पर बहस का मौका तक नहीं दिया जाता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, विपक्षी सांसदों के निलंबन के 14 दिन हो गए हैं। संसद में विपक्ष जिन मुद्दों पर बहस करना चाहती है, वो बहस सरकार नहीं होने देती है।
जहां भी विपक्ष अपनी आवाज उठाने की कोशिश करती है सरकार डराकर, धमकाकर उन्हें निलंबित करके चुप कराने की कोशिश करती है। ये लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है। सदन में बहस होना चाहिए, हर मुद्दे पर बहस होना चाहिए। लेकिन सरकार सिर्फ बिल पर बिल पेश में जुटी है, किसी भी मुद्दे पर जवाब या बहस नहीं चाहती।
यही नहीं राहुल ने कहा कि हिंदू धर्मों में जिस तरह शक्ति होती है, उसी तरह पूंजीपतियों की भी एक शक्ति है जिसके इशारे पर मोदी सरकार काम कर रही है।
केरल से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि तीन से चार मुद्दे ऐसे हैं जिन पर बहस से सरकार डरती है। जब इन मुद्दों की बात आती है विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जाता है। ये लोकतंत्र चलाने की तरीका नहीं है।
अगली खबर