UP Assembly Elections: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. विधानसभा चुनाव को लेकर जहां यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं, बिहार में भी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ी गई है. यहां की स्थानीय पार्टियां यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी तो पहले से ही यूपी चुनाव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम (HAM) ने भी यूपी के चुनावी दंगल में उतरने का मन बना लिया है.
हम प्रवक्ता ने कही ये बात
बता दें कि शुक्रवार को मांझी और मुकेश सहनी ने एक दूसरे से मुलाकात की. उनके मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास तैरने लगे. हालांकि, हम की ओर से कयासों पर विराम लगा दिया गया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बयान जारी करते हुए कहा कि मांझी ने मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. साथ ही यूपी चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को लेकर एक सार्थक चर्चा हुई. अब ये चर्चा किस परिणाम पर पहुंचेगी इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी.
जेडीयू-बीजेपी लड़ेगी एक साथ
गौरतलब है कि बीजेपी (BJP) ने भी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के साथ गठबंधन करने के लिए हामी भर दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को बताया कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने दी है. मालूम हो कि यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें –