Tuesday, January 25, 2022
Homeगैजेटसस्ते दामों में खरीदें Mobile Phone, डुअल रियर कैमरा-दमदार बैटरी समेत और...

सस्ते दामों में खरीदें Mobile Phone, डुअल रियर कैमरा-दमदार बैटरी समेत और भी हैं शानदार फीचर्स


Tecno Pop 5 Pro: अगर आप सस्ते दामों पर मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो किफायती फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी टेक्नो का यह फोन आपके काम का साबित हो सकता है. टेक्नो ने 10,000 रुपये से कम रेंज में Tecno Pop 5 Pro भारत में लॉन्च किया है. Tecno की पॉप सीरीज का यह एक और किफायती स्मार्टफोन है. Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये है.

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले दी हुई है. यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ है. यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. टेक्नो पॉप 5 प्रो में 6,000mAh क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे का टॉकटाइम देती है और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है. बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी दिया गया है.

टेक्नो पॉप 5 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें AI पोट्रेट मोड और HDR मोड जैसे फीचर्स भी हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्रंट फ्लैश के साथ दिया हुआ है.

यह भी पढ़ें- फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो आज ही खरीदें 108MP कैमरा वाले ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

इसमें 14 रीजनल लैंग्वेज और Android 11 के गो एडिशन का सपोर्ट है। इसमें IPX2 रेटिंग भी दी गई है।

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में डुअल सिम दिया हुआ है. यह फोन Android 11 Go Edition पर आधारित HiOS 7.6 पर ऑपरेट करता है.

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये है.

इसमें 6.52 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसमें 269ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Smartphone Tips: स्लो हो गया है स्मार्टफोन! स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में HiOS की खास फीचर्स जैसे स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल टर्बो, डार्क थीम, पीक प्रूफ, वॉयस चार्जर और एंटी थेफ्ट अलार्म आदि भी हैं. यह फोन तीन आकर्षक रंगों डीप सी लस्टर, आईस ब्लू और स्काई स्यान में उतारा गया है.

Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tecno



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular