नया साल आते ही स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील दे रही हैं. अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म भी स्मार्टफोन पर बड़े ऑफर्स दे रहे हैं, और इसी बीच अगर आप सैमसंग के किसी फोन पर ऑफर पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल सैमसंग.कॉम/in से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी F22 (6GB RAM) (Samsung Galaxy F22) को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इतना ही नहीं इसपर एडिशनल एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर 1,000 रुपये का फायदा भी दिया जा रहा है, साथ ही अगर आप सैमसंग शॉप ऐप से शॉपिंग करते हैं तो आपको एक्सट्रा 350 रुपये की छूट दी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Google Map की ये स्पेशल Tricks! कई काम हो जाएंगे आसान)
इस फोन की सबसे खास इसका MediaTek Helip G80 SoC और क्वाड कैमरा सेटअप है. साथ ही इसमें 6000mAh जैसी बड़ी बैटरी और 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक ऑप्शन में घर ला सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी F22 में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI कोर 3.1 के साथ आता है.
फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F22 में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. फोन के फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |