Highlights
- सलमा खान के जन्मदिन पर अरबाज खान से प्यारी सी तस्वीर शेयर की हैं
- अर्पिता खान ने मां की तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा
- अर्पिता ने अपनी मां को सबसे अच्छी और पहली दोस्त बताया
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मां सलमा खान आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। इसके मौके पर सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता ने अपनी मां सलमा खान के जन्मदिन पर प्यारी सी तस्वीर शेयर करके बधाई दी हैं। इस तस्वीर के साथ अर्पिता ने एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां को सबसे पहली दोस्त और बेस्ट मां बताया है।
इंस्टाग्राम पर अपनी मां सलमा खान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आयुष शर्मा के साथ दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता लिखती ने लिखा, ‘मेरे पहली दोस्त, मेरे सबसे अच्छी दोस्त और मेरे हमेशा के लिए दोस्त। मुझे आपके साथ लड़ना पसंद है। मुझे आपके आस-पास रहना पसंद है। मुझे आपके साथ गपशप करना पसंद है और सबसे ज्यादा मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि आप हमेशा मेरे लिए हैं और आप हमेशा मेरी पीठ पर रहेंगी। हमारे परिवार के लिए आप एक चट्टान है। हम लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं और वास्तव में आपको हमारे जीवन में पाकर धन्य हैं। दुनिया की सबसे बेहतरीन मां। आपको को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
अर्पिता के इस पोस्ट में फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं।
arbaaz khan share a photo on her mother birthday
वहीं अरबाज खान ने मां के साथ प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टेट्स में शेयर करते जन्मदिन की बधाई दी है।