Tuesday, January 4, 2022
Homeलाइफस्टाइलसर्दी में डैंड्रफ और बालों में रूखेपन की समस्या से बचने के...

सर्दी में डैंड्रफ और बालों में रूखेपन की समस्या से बचने के लिए क्या करें?


Hair Care Tips For Winter: सर्दी के मौसम में बाल बहुत जल्दी रूखे हो जाते हैं. ठंडी हवा के साथ-साथ हमारे गर्म कपड़े भी बालों को रूखा बना रहे होते हैं. जैसे, स्कार्फ, कैप, हुड, रजाई और शॉल इत्यादि. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये कपड़े वूल से बने होते हैं. और वूल यानी ऊन हमारे बालों की नमी सोख लेती है.

 

बालों का झड़ना, डैंड्रफ होना और रूखापन इत्यादि ऐसी समस्याएं हैं जो किसी भी मौसम में आपको परेशान कर सकती हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में ये दिक्कतें सबसे अधिक बढ़ जाती हैं क्योंकि इस मौसम में आप अगर घर के बाहर निकलते हैं तो ठंडी हवा आपके बालों की नमी चुरा लेती है और यदि आप कैप, स्कार्फ इत्यादि से बालों को ढकते हैं तो ऊन आपके बालों का मॉइश्चर सोख लेती है. अब सवाल ये आता है कि इस समस्या से बचा कैसे जाए? तो बालों को ड्राइनेस और डैंड्रफ से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाएं। इनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

 

इस तरह पहनें कैप और स्कार्फ

 

कैप और स्कार्फ को अपने सिर पर पहनने से पहले आफ अपने बालों को कॉटन (cotton) के रुमाल से बांध लें. इसके ऊपर से स्कार्फ या कैप पहनें. ऐसा करने से ऊन आपके बालों के सीधे संपर्क में नहीं आएगी और आपके बाल ड्राई नहीं होंगे.

 

इस तरह ओढ़ें रजाई

 

रजाई में रुई भरी हुई होती है और कंबल वूल के धागे से बने होते हैं. इसलिए ये दोनों ही आपके सिर की त्वचा से नैचरल ऑइल्स को सोखकर आपके बालों को रूखा बना देते हैं. तो कंबल और रजाई ओढ़ने से पहले आप सूती कपड़े से बनी हुई चादर ओढ़ लें. इसके ऊपर से रजाई या कंबल जो चाहे लें. आपके बाल ड्राई नहीं होगें.

 

शैंपू करते समय 

 

सर्दी के मौसम में हम सभी नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करते हैं. और इसी पानी से शैंपू भी कर लेते हैं. बस यही गलती बालों को रूखा और बेजान बना देती है. शैंपू करने के दौरान गर्म नहीं बल्कि गुनगुने पानी का उपयोग करें. आपके बाल रूखे नहीं होंगे. इन सभी टिप्स को अपनाकर देखें, विंटर में भी आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट बने रहेंगे.

 

यह भी पढ़ें:

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

  • Tags
  • Dandruff Problem
  • hair care tips for winter
  • hair thinning
  • healthy hair in winter
  • how to keep my hair healthy
  • long hair
  • shiny hair
  • winter dandruff issue
  • winter hair care
  • Winter Hair Care Tips
  • winter hair dryness
  • डैंड्रफ से बचने के तरीके
  • बालों की देखभाल के तरीके
  • बालों को पतला होने से कैसे रोकें
  • बालों को मोटा बनाने की विधि
  • बालों में रूखापन
  • विंटर हेयर केयर टिप्स
  • सर्दी में बाल रूखे होने
  • सर्दी में बालों की देखभाल
  • सर्दी में रूसी से कैसे बचें
  • सिर में डैंड्रफ होना
  • हेयर ड्राइनेस की समस्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular