Corona Home Isolation Tips: कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहुत ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में घर में किसी को भी कोरोना के हल्के लक्षण भी नज़र आएं, तो तुरंत खुद को घर में आइसोलेट कर लें. अगर आपको हल्के लक्षण हैं तो घर पर रहकर ही इलाज करें. हालांकि होम आइसोलेशन में मरीज की देखभाल करते वक्त घर के बाकी सदस्यों को भी बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. आपको अपने साथ-साथ दूसरे लोगों का भी बचाव करना जरूरी है. हम आपको होम आइसोलेशन में रहने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.
होम आइसोलेशन में ऐसे रखें ख्याल
1- आपको कोरोना मरीज को एक ऐसे कमरे में शिफ्ट कर देना चाहिए जिसमें अटैच बाथरूम हो.
2- डॉक्टर की बताई गई सभी दवाएं मरीज को समझा दें. जिससे समय पर वो दवा खा सकें.
3- कोरोना मरीज के खाने-पीने का पूरा ख्याल रखें और उन्हें खूब सारा तरल पदार्थ पीने को दें.
4- मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें. उसके जरूरी सामान कमरे में ही पहुंचा दें.
5- मरीज का कोई पालतू जानवर है तो उसे संक्रमण के दौरान दूर रखें.
6- सांस लेने में दिक्कत, छाती में तेज दर्द या मरीज बिस्तर से उठ ही ना पा रहा हो तो ऐसे गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
7- मरीज को सही वेंटीलेशन वाले कमरे में ही रखें. इससे सांस लेने में परेशानी नहीं होगी.
8- कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दूसरे लोगों से बात करते वक्त या पास आने पर मास्क पहन लेना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: ओमिक्रोन से खुद को रखना है पूरी तरह से सुरक्षित, तो इन बातों को जरूर जान लें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )