Monday, November 22, 2021
Homeसेहतसर्दियों मे सेवन करे 3 फूड्स जो त्वचा को देगा ...

सर्दियों मे सेवन करे 3 फूड्स जो त्वचा को देगा भरपूर नमी


सर्दियों वैसे हमे अपनी सेहत का ख्याल रखना पड़ता है लेकिन सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा हमारी त्वचा प्रभावित होती है। स्किन बेजान ड्राई डल से नजर आने लगते हैं। सर्द हवाओं के बढ़ने से त्वचा की नमी खो जाती है। ऐसे में स्किन को हेल्दी और नमी युक्त बनाए रखने के लिए आपको विंटर सीजन में अपनी डाइट में कुछ बदलाव लाने होंगे। उन चीजों का अधिक सेवन करना होगा जिससे त्वचा की ड्राइनेस दूर होती है।

नई दिल्ली : मौसम के अनुसार खानपान में बदलाव बेहद जरूरी होता है। सर्दियों के मौसम में खानपान की कुछ ऐसी चीजें उपलब्ध होती हैं जो त्वचा को भरपूर पोषण देकर उसे ग्लोइंग और हेल्दी रखती हैं। जानते हैं यहां कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में जिनके सेवन से स्किन ड्राइनेस की समस्या कम हो सकती है।

सर्दियों में इन मसालों का करें सेवन
आपके किचन में कई ऐसे औषधीय मसाले मौजूद हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में कारगर हो सकते हैं। लहसुन लौंग छोटी इलायची काली मिर्च दालचीनी आदि का सेवन करें। इन्हें अपने भोजन में अधिक मात्रा में शामिल करें। इससे शरीर को गर्मी भी मिलेगी और त्वचा को भी लाभ होगा। लहसुन के सेवन से ना सिर्फ पेट की समस्या दूर होती है बल्कि चेहरे पर चमक भी आती है। इसमें एंटी-एजिंग इंटी-इंफ्लेमेटरी और त्वचा को मुलायम बनाने वाले कुछ तत्व मौजूद होते हैं। इसके सेवन से रक्त का प्रवाह भी तेज होता है जिससे त्वचा में ग्लो आती है। लहसुन मुंहासों के दाग-धब्बों को भी कम करने में सहायक साबित हो सकती है।

सीजनल फलों का करें भरपूर सेवन
आप सर्दियों में मिलने वाले कुछ खट्टे फलों का सेवन जरूर करें। त्वचा के लिए खट्टे फल जिनमें विटामिन सी फाइबर की मात्रा भरपूर होती है बेहद हेल्दी माने गए हैं। इनके सेवन से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है। संतरा नींबू का जूस पिएं। साथ ही इनके नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी। इससे स्किन इंफेक्शन से बचाव होगा। खट्टे फलों के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स जैसे अंजीर खजूर अखरोट खाएं। इनमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे आयरन ओमेगा-3 फैटी एसिड प्रोटीन विटामिन कैल्शियम फाइबर आदि होते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा को हानिकारक यूवी रेज से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जी-साग का जरूर करें सेवन
सर्दी के मौसम में सब्जी मार्केट में हरी पत्तेदार सब्जियों का खजाना नजर आता है। कई तरह के साग जैसे बथुआ मेथी पालक सरसों को देखकर मन खरीदने का कर जाता है। ये सभी साग सेहत को भरपूर पोषण देते हैं। आयरन का भंडार होते हैं। शरीर में खून की कमी नहीं होती है। इनमें कैलोरी बेहद कम होती है। कई तरह के विटामिंस जैसे विटामिन ए सी के मौजूद होते हैं। विटामिन ए और सी त्वचा के लिए जरूरी होते हैं जो स्किन को नमी प्रदान करते हैं।साग खाने से खून साफ होता है जिससे चेहरे पर कील-मुहांसों की समस्या नहीं होती है।





Source link

  • Tags
  • Health news
  • Health News in Hindi
  • Health Samachar
  • health tips for winter
  • स्वास्थ्य न्यूज़
  • स्वास्थ्य समाचार
Previous articleसर्दियों के मौसम में रोजाना करें मूली का सेवन सेहत को मिलेंगें अनेकों लाभ
Next articleअमिताभ ने तस्वीरों में बनाए ऐसे-ऐसे मुंह, नातिन नव्या की भी छूट गई हंसी
RELATED ARTICLES

न्यूट्रिला मेन सुपरफूड पुरुषों को बनाता है ताकतवर, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

पुरुषों को रहता है इन गंभीर बीमारियों का खतरा, जानिए बचने के उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

हमने खरीद लिया MR. INDIAN HACKER का 7 करोड़ का स्टूडियो🤑😂! Crazy XYZ VS Mr. Indian Hacker

44MP कैमरे वाला Vivo V23e 5G फोन गीकबेंच पर लिस्ट! मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आएगा