Thursday, November 11, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में हाथों को रुखापन और फटने से बचाएं, मुलायम हाथ पाने...

सर्दियों में हाथों को रुखापन और फटने से बचाएं, मुलायम हाथ पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय


Skin Care Tips: सर्दियों में हमारी त्वचा रुखी होने लगती है. कितनी भी क्रीम या लोशन लगा लो हाथ-पैर फटे और सूखे रहते हैं. कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट या ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करने से भी हाथों की त्वचा रूखी हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनसे आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते है. जानते हैं हाथों को मुलायम बनाने और फटने से बचाने के लिए असरदार उपाय. 

1- नारियल का तेल- सर्दियों में क्रीम या लोशन की बजाय त्वचा को मुलायम बनाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा को पोषण मिलता है और रूखापन दूर हो जाता है. नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसके लिए आप नारियल के तेल को हथेली पर डालकर हाथों की मालिश करें. आपको तब तक इसे रगड़ना है जब तक ये त्वचा में अच्छी तरह से न समा जाए. इससे कुछ ही दिनों में आपके हाथों का और त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा.

2- शहद- त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए शहद काफी कारगर घरेलू उपाय है. रुखे हाथों को मुलायम बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए शहद को हाथों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. आधा घंटे के बाद पानी से धो लें. इस तरह दिन में एक बार करने से हाथ मुलायम हो जाएंगे.

3- एलोवेरा जेल- त्वचा में नमी को बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. रूखी और बेजान त्वचा को हाइड्रेट करने में एलोवेरा मदद करता है. चहरे की ड्राई स्किन से लेकर हाथों की स्किन पर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा में नमी आएगी और रूखापन दूर हो जाएगा. 

4- ओट्स- हाथों को मुलायम बनाने के लिए आपको डेड स्किन को हटाना जरूरी है. आप इसके लिए ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ओट्स एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. ये त्वचा के रूखे पन को कम करता है. इसके लिए आप ओट्स का पाउडर बना लें और इसे पानी में डालकर पेस्ट बना लें. अब इसे अपने हाथों पर लगा लें. इससे आपके हाछ एकदम मुलायम हो जाएंगे.

5- पेट्रोलियम जेली- हाथों की ड्राईनेस कम करने के लिए आप पैट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रोजाना रात में सोने से पहले अपने हाथों की अच्छी तरह से मसाज करें. इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में मुलायम हो जाएगी.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Cracked Heels: सर्दियों में फटी एड़ियां बिगाड़ सकती हैं आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपाय से पाएं मक्खन सी मुलायम एडियां



Source link

  • Tags
  • 5 मिनट में हाथों को गोरा करने का तरीका
  • Abp news
  • Beautiful Hands
  • Dry Hand care
  • Hand care
  • home remedies
  • How can I protect my hands in winter
  • How can I take care of my hands and feet at home in winter
  • How do I keep my hands from cracking in the winter
  • Lifestyle
  • Skin care Home remedies
  • Tips and Tricks
  • winter
  • winter skin care tips
  • winter tips
  • एबीपी न्यूज़
  • घरेलू नुस्खे
  • मुलायम और चिकने हाथ
  • सर्दियों में हाथ पैरों को फटने से बचाएं
  • हाथ पैर और चेहरे को गोरा कैसे करें
  • हाथ फटने के घरेलू उपाय
  • हाथों का कालापन कैसे दूर करें
  • हाथों का रूखापन कैसे दूर करे
  • हाथों को गोरा करने की क्रीम
  • हाथों को सुंदर कैसे बनाये
  • हाथों को सॉफ्ट कैसे बनाये
RELATED ARTICLES

महापर्व छठ का व्रत पूरा कर पारण करने की विधि

Air Pollution से बचने के लिए लगाएं ये Mask, नहीं होगी कोई परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular