Tuesday, December 14, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध...

सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध का यूं करें इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर


Image Source : FREEPIK.COM
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन 

ठंड के मौसम में कम नमी होने के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाए रखने के आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। पौटैशियम, लैक्टिक एसिड और प्रोटीन से भरपूर कच्चा दूध त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आज हम आपको बताएंगे कि कच्चे दूध का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।

Kashi Vishwanath Dham: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है काशी विश्वनाथ, भगवान शिव यहां स्वयं हैं स्थापित

चमकदार और मुलायम त्वचा पाने के लिए 3 तीन तरीको से करें इस्तेमाल

चेहरे पर स्क्रब करें 

कच्चे दूध का स्क्रब बनाने के लिए 3 चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें 1 चम्मच चीनी मिलाएं। फिर एक बड़ा चम्मच बेसन मिलाएं। इन सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को 3 मिनट तक स्क्रब करें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो  सादे पानी से मुंह धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे की गंदगी निकल जाती है और स्किन ग्लोइंग दिखने लगता है।

मॉइस्चराइज करें

कच्चे दूध से मॉइस्चराइज बनाने के लिए 4 बड़ा चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं, इसे अच्छी तरह से मिला लें। मिश्रण को कॉटन बॉल्स की मदद से चेहरे, गर्दन और होठों पर लगाएंय। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।  

फेस पैक बनाकर लगाएं

कच्चे दूध और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर फेसपैक तैयार किया जा सकता है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें 1 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला दें। इसे मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 12 मिनट रेस्ट करने के बाद चेहरा साफ कर लें। इससे त्वचा मुलायम बनेगी।

इन चीजों के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल- 

  • कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है।
  • एलोवेरा और कच्चा दूध लगाने से त्वचा पर निखार आता है। 
  • कच्चे दूध में हल्दी और चंदन का पाउडर मिक्स करके लगाने से त्वचा मुलायम बनती है।   

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें

 Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की

19 दिसंबर को शुक्र के वक्री होने से इन राशियों को मिलेगा धनलाभ, वहीं ये रहें सतर्क





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular