Friday, December 10, 2021
Homeसेहतसर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 ड्राईफ्रूट्स, मिलेगी भरपूर...

सर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 ड्राईफ्रूट्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी और ढ़ेरों फायदे


Dry Fruits for Weight Loss: सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स खाने से शरीर गर्म रहता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको डाइट में मेवा जरूर शामिल करने चाहिए. वजन घटाने के लिए डाइट में हेल्दी फूड, वॉक, योग और एक्सरसाइज शामिल करने चाहिए. ऐसे में आपको ड्राईफ्रूट्स को अपने आहार का हिस्सा बनाना चाहिए. मेवा खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और इम्युनिटी मजबूत होती है. अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो भूख लगने पर हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें. ड्राईफ्रूट्स में भरपूर पोषक तत्व होते हैं, जिससे भूख कंट्रोल हो जाती है और वजन भी कम होने लगता है. आज हम आपको ऐसे 5 ड्राईफ्रूट्स बता रहे हैं जो वजन घटाने में मदद करेंगे.

1- अखरोट- वजन घटाने में अखरोट भी मदद करता है. अखरोट में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन काफी मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप भूख लगने पर अखरोट खाते हैं तो इससे आपका पेट काफी देर तक भरा रहेगा. अखरोट में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो दिमाग में मौजूद केमिकल सेरेटोनिन लेवल को बढ़ाते हैं. इससे भूख का अहसास कम हो जाता है. रोज एक एक मुट्ठी भीगे हुए अखरोट खाने से आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी.

2- बादाम- वजन कम करने में बादाम सबसे ज्यादा मदद करते हैं. बादाम खाने से क्रेविंग दूर होती है. मुट्ठी भर बादाम खाने से आपकी भूख भी शांत होती है. बादाम काफी लो कैलोरी और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. बादाम बेली फैट और ओवरॉल बॉडी मास इंडेक्स को कम करने में मदद करता है. बादाम में मोनो-अनसेचुरेटेड फैट और भरपूर फाइबर होता है. इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है.

3- काजू- वजन कम करने के लिए आप काजू भी खा सकते हैं हालांकि काजू खाते वक्त आपको सीमित मात्रा में ही खाने चाहिए. काजू में काफी मात्रा में मैग्नीशियम होता है जिससे मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है. साथ ही काजू में प्रोटीन भी होता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. 

4- मूंगफली- मूंगफली खाने से शरीर में कैलोरीज बर्न होती हैं. मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स होता है जिससे शरीर में सूजन कम होती है. मूंगफली खाने से शरीर को ताकत मिलती है और वजन घटाने में भी मदद मिलती है.

5- किशमिश- भूख लगने पर आप किशमिश भी खा सकते हैं. किशमिश में कैलोरीज बहुत कम होती हैं, इसे खाने से जल्दी खाने की इच्छा नहीं होती. किशमिश में भूख मिटाने वाले गुण होते हैं. ये शरीर में फैट सेल्स को कम करते हैं, साथ ही बेली फैट को घटाने में मदद करते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Dieting Side Effects: ज्यादा डायटिंग करने के साइड इफेक्ट, हो सकती है पथरी की समस्या

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Almond for Weight Loss
  • benefits of eating nuts every day
  • best time to eat nuts for weight loss
  • best time to eat walnuts for weight loss
  • cashew nuts for weight loss
  • Diet
  • eating nuts before bed weight loss
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how many cashews should i eat a day to lose weight
  • how many nuts a day for weight loss
  • Lifestyle
  • nuts for weight loss in hindi
  • Weight Loss
  • अखरोट के फायदे
  • एबीपी न्यूज़
  • काजू के फायदे
  • काजू खाने के वजन कम
  • किशमिश से वजन कम होगा
  • ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका
  • बादाम खाने से वजन कम करें
  • मेवा खाने से वजन कम करें
  • वजन घटाने के लिए मेवा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular