Monday, December 13, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में वजन घटाने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सबसे असरदार ड्रिंक,...

सर्दियों में वजन घटाने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सबसे असरदार ड्रिंक, जानिए बनाने का तरीका


Winter Weight Loss Drink: सर्दियों में वजन तेजी से बढ़ता है. ऐसे में आपको वर्कआउट के साथ कुछ ऐसे आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय करते रहना चाहिए, जिससे वजन घटाने में आसानी हो. अगर आप घर में रहकर मोटे हो गए हैं तो इन घरेलू चीजों की मदद से अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. हम आपको आसानी से बनने और वेट लॉस करने वाला एक परफेक्ट ड्रिंक बता रहे हैं. जो आपके वजन घटाने में मदद करेगा. इसके लिए आपको लहसुन, तुलसी, अदरक, काली मिर्च और हल्दी की जरूरत होगी. खास बात ये है कि इस ड्रिंक से आपकी इम्युनिटी भी मजबूत बनेगी और वजन भी कम हो जाएगा. जानते हैं बनाने का तरीका.

कैसे तैयार करें वेट लॉस ड्रिंक?

1- एक छोटी कली लहसुन
2- 1 इंच कच्ची हल्दी या 1 ग्राम हल्दी पाउडर
3- 1 चुटकी काली मिर्च
4- 5 से 6 तुलसी के पत्ते
5- 1 टीस्पून नींबू का रस

वेट लॉस ड्रिंक बनाने का तरीका

सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कली को क्रश करके 1 गिलास पानी में डाल दें. इस कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसमें हल्दी पाउडर, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे आप चाहें तो तुरंत पी सकते हैं. हालांकि इसे थोड़ी देर बाद जब सारी चीजें अच्छी तरह से छुल जाएं, उसके बाद पीने से ज्यादा फायदा होगा. आप चाहें, तो इसमें थोड़ा अदरक भी मिला सकते हैं. 

ड्रिंक के फायदे

इस ड्रिंक में लहसुन फैट बर्न का काम करता है. इससे शरीर का अतिरिक्त फैट कम हो जाता है. काली मिर्च से हमारा मेटाबॉजिल्ट सही से काम करता है और वजन खुद-ब-खुद कम होने लगता है. वहीं हल्दी ऑर्गन्स के बीच वाले फैट को कम करता है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेट्री का गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं. नींबू, अदरक और तुलसी भी वजन कम करने में कारगर साबित होते हैं. 

कितनी बार पीएं ये ड्रिंक?

गर्मियों में सिर्फ 1 ही गिलास पीना आपके लिए काफी है. सुबह खाली पेट आप इस ड्रिंक को पी सकते हैं. इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगा. हां 1 गिलास से ज्यादा इस ड्रिंक का सेवन न करें. ज्यादा पीने से आपको डायरिया, लूज मोशन जैसी परेशानी हो सकती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Benefits Of Sweet Potato: आंखों को लंबी उम्र तक रखना है स्वस्थ तो सर्दियों में खूब खाएं शकरकंद

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best weight loss drinks
  • boost your immunity
  • Diet
  • drink to lose belly fat in a week
  • Fitness
  • food
  • Health
  • homemade drinks to lose belly fat
  • homemade weight loss drinks detox
  • miracle weight loss drink recipe
  • Weight Loss
  • weight loss drinks home remedies
  • what to drink in the morning to lose weight
  • what to drink to lose weight
  • winter
  • इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं
  • एबीपी न्यूज़
  • कैसे 7 दिनों में वजन कम करें
  • नींबू से बना वेट लॉस ड्रिंक
  • पेट की चर्बी कम करने का आयुर्वेदिक उपाय
  • फैट कटर पाउडर
  • रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत कैसे करें
  • लहसुन
  • वजन कम करने वाला ड्रिंक
  • वेट लॉस आयुर्वेदिक टिप्स
  • वेट लॉस ड्रिंक कैसे बनाएं
  • वेट लॉस ड्रिंक फॉर नाईट
  • हल्दी
Previous articleTesla भारतीय मार्केट में उतरने को तैयार, कंपनी के 3 और व्हीकल्स को मिला अप्रूवल
Next articleगरीब Nagin Ma चुड़ैल की बेटी Witch's Daughter Hindi Stories Hindi Kahaniya Hindi Story Moral Kahani
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular