Amla Juice Hair Packs: सर्दियों में आंवले के जूस को हेल्थ के लिए अमृत माना जाता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है. वहीं अगर आप इसका सेवन करते हैं तो कई बीमारियों को दूर रखा जा सकता है. लेकिन क्या आज जानती हैं कि इसका इस्तेमाल खासतौर पर हेल्दी बाल पाने के लिए किया जा सकता है. यह खूबसूरत बालों और स्किन के लिए लाभकारी हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है. वहीं आज हम आपको आंवले के कुछ हेयर पैक के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप सर्दियों में अपने रूखे और बेजान बालों का इलाज कर सकती हैं. चलिए जानते है कि आंवाला जूस से हेयर पैक बनाने का तरीका.
आंवला जूस (Amla Juice) और शिकाकाई पाउडर (Shikakai Powder) का हेयर पैक- यह पैक बालों को झड़ने से रोकने और पोर्स को खोलने में बहुत अच्छे से काम करता है. शिकाकाई पाउडर नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों के पतले होने की समस्या को दूर करने में मदद करता है.
सामग्री– आंवले का जूस एक कप, शिकाकाई पाउडर आधा कप
लगाने की विधि- एक बाउल ले और उस में दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब अपने बालों को समान रूप से बांट लें और इस पेस्ट को लगाएं. अपने बालों को बन में लेपटे और इस मास्क को 2 घंटे तक रहने दे इसके बाद बालों को धो लें. इसे हफ्ते में दो बार करें.
आंवले ओर मेहंदी का हेयर पैक (Hair Pack)- आंवला में एंटीऑक्सीडेंट और भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है. इससे बालों में शाइन आती है.
सामग्री-मेहंदी पाउडर आधा कप, आंवाल जूस आधा कप, पेट्रोलियम जेली एक चम्मच.
लगाने की विधि- मेंहदी पाउडर में आंवले का रस अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण को 5 घंटे के लिए छोड़ दें. अपने चेहरे के बाहरी तरफ पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. अब बालों को विभाजित करें और ब्रश की मददसे पेस्ट को बालों में लगाएं. इसे 2 घंटे बाद धो लें. ऐसा आप हफ्ते में एक बार करें.
ये भी पढ़ें
Health Tips: सर्दियों के मौसम में Cough and Cold से बचायेंगे ये देसी नुस्खे, जानें
Health Tips: 5 घंटे से कम नींद लेने पर बिगड़ सकती है Health, शरीर में हो सकते हैं ये असर
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )