Wednesday, December 15, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में बची हुई दाल से बनाएं टेस्टी मसालेदार परांठे, तैयार है...

सर्दियों में बची हुई दाल से बनाएं टेस्टी मसालेदार परांठे, तैयार है हेल्दी नाश्ता


Dal Paratha Recipe: कई बार जब कोई खाना नहीं खाता तो दाल बच जाती है. बची हुई दाल को दोबारा खाने का किसी का मन नहीं करता. ऐसे में आप बची हुई रात की दाल से कुछ नई डिश बना सकते हैं. आप बची हुई दाल से मसालेदार परांठे तैयार कर सकते हैं. बच्चों को ये परांठे खूब पसंद आते हैं. कई बार जब बच्चे दाल खाने में नखरे दिखाते हैं आप उन्हें दाल से बने ये स्वादिष्ट परांठे खिला सकते हैं. इससे आपकी बची हुई दाल का भी उपयोग हो जाता है और एक हेल्दी नाश्ता भी बन कर तैयार हो जाता है. दाल के मसालेदार परांठे बनाना काफी आसान है. जानते हैं इसकी रेसिपी

दाल का परांठा बनाने के लिए सामग्री

2 कप गेहूं का आटा (जितनी दाल हो उसके हिसाब से)
1 कटोरी बची हुई दाल
3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
3-4 टेबल स्पून तेल
स्वादानुसार नमक
½ छोटी चम्मच जीरा
½ छोटी चम्मच गरम मसाला
2 बारीक कटी हरी मिर्च

दाल का परांठा बनाने की रेसिपी

1- सबसे पहले आटे में थोड़ी जगह बनाकर दाल को डाल लीजिए. 
2- अब इसमें जीरा, नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया, गरम मसाला और 1 छोटी चम्मच तेल डाल दें.
3- दाल को आटे में मिक्स करते हुए पराठे जैसा नरम आटा गूंथ लें.
4- कोशिश करें कि आटे को दाल में ही पूरा गूंथ लें, अगर आटा ज्यादा सूखा लगे तो 1-2 टेबल स्पून पानी डाल लें.
5- अब आटे को 15-20 ढ़ककर रख दें. जिससे आटा अच्छी तरह से सेट हो जाए.
6- आटे को सैट होने के बाद थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें.
7- अब लोई बनाकर अपने मनपसंद शेप के गोल, तिकोने या चौकोर परांठे बना लें.
8- परांठे में परत बनाने के लिए तेल लगा लें. इससे परांठे बहुत अच्छे बनते हैं.
9- इस तरह के परांठे को हल्का मोटा बेल कर तैयार करें. घी लगाकर अच्छी तरह से मीडियम फ्लेम पर सेक लें.
10- दाल के समालेदार गर्मागरम परांठे तैयार हैं. आप इन्हें सॉस, धनिया की चटनी या दही से खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे मेथी मटर मलाई की सब्जी, ये है सिंपल रेसिपी



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • chana dal paratha bihari style
  • chana dal paratha calories
  • chana dal paratha without soaking
  • dal paratha calories
  • food
  • Healthy Breakfast Recipe
  • Kitchen Hacks
  • leftover dal paratha
  • Leftover Dal Use
  • Lifestyle
  • moong dal paratha
  • Recipes
  • sindhi moong dal paratha
  • toor dal paratha
  • एबीपी न्यूज़
  • किचन हैक्स
  • चने की दाल का पराठा
  • दाल के पराठे
  • दाल के भरवां परांठे
  • दाल के मसालेदार परांठे
  • बची हुई दाल का कैसे उपयोग करें
  • बची हुई दाल का क्या करें
  • बची हुई दाल के परांठे
  • मूंग दाल का पराठा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular