Winter Face Pack For Softness: सर्दियों में अक्सर लोगों के चेहरे की चमक गायब होने लगी है. धूप और ठंड में फेस ड्राई हो जाता है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. खूबसूरत दिखने के लिए आपको चेहरे पर फेसपैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. लोग घंटों पार्लर में बिताते हैं जिससे उनकी बढ़ती उम्र चेहरे पर न झलके. खासतौर से महिलाएं अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं. फेशियल से लेकर फेस पैक और स्किन टाइटनिंग के लिए कई उपाय अपनाती हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों में खूबसूरत त्वचा चाहती हैं तो घर पर मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक लगा सकती हैं.
1- एग वाइट और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- आप घर पर स्किन टाइटनिंग के लिए अंडे का सफेद भाग और मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक भी लगा सकते हैं. इसके लिए एक पूरा अंडे का सफेद हिस्सा लें और उसमें 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिला लें. अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरे को सादा पानी से धो लें. इससे आपकी रंगत के फर्क नज़र आने लगेगा और स्किन टाइट होने लगेगी.
2- दूध और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक- मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन टोन में सुधार लाती है. इसके अलावा मुंहासे, टैनिंग और स्किन टाइटनिंग में भी मदद करती है. आप इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें. चिकना पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. 10-12 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा एकदम चिकनी और मुलायम हो जाएगी.
3- शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक- झुर्रियों और क्रो फीट की समस्या को दूर करने के लिए आप शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक इस्तेमाल करें. इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद मिला लें. अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अप्लाई करें. सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें.
4- हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- चेहरे पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, मुंहासे और स्किन झुलसी स्किन को ठीक करने के लिए हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लेना है, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करना है. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें. सूखने पर इस चेहरे को सादा पानी से धो लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Diet: सर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 ड्राईफ्रूट्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी और ढ़ेरों फायदे