Friday, December 24, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में त्वचा में निखार पाने के लिए करें इस होममेड सीरम...

सर्दियों में त्वचा में निखार पाने के लिए करें इस होममेड सीरम का इस्तेमाल, मिलेगी मुलायम त्वचा


Skin Care Tips for Winters: सर्दियों में त्वचा (Skin Care In Winters) का ड्राई होना बहुत कॉमन (Skin Dryness) समस्या है. इस कारण स्किन खुरदरी होकर फटने लगती है. ड्राइनेस की समस्या ज्यादा बढ़ने पर कई बार त्वचा से खून भी आने लगता हैं. ऐसे में आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घर पर ही रखें कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट से ही होममेड सीरम (Home Made Face Serum) बना सकते हैं. यह होममेड सीरम है एलोवेरा और गुलाब जल (Aloe Vera and Rose water Face Serum) का फेस सीरम. बता दें कि मार्केट में मिलने वाले फेस सीरम में भारी मात्रा में केमिकल पाया जाता है. यह स्किन को लाभ पहुंचाने के बजाए बहुत नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में एलोवेरा और गुलाब जल का यह फेस सीरम स्किन संबंधी सभी परेशानियों (Skin Problems) को दूर करता हैं. तो चलिए जानते हैं इस फेस सीरम को बनाने के तरीके (Homemade Serum) के बारे में और इसके फायदों के बारे में-

होममेड सीरम बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
एलोवेरा जेल-4 चम्मच
गुलाब जल-4 चम्मच
विटामिन ई-4 कैप्सूल

होममेड सीरम बनाने का तरीका-
-इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और इसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe vera Beauty Benefits) लें.
-इसमें 4 चम्मच गुलाब जल (Rose Water Beauty benefits) मिलाएं.
-इसके बाद इसमें विटामिन ई (Vitamin E beauty Benefits) के 4 कैप्सूल डालें.
-इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें.
-इसके बाद एक स्प्रे बोतल में इस भरकर रख दें.
-जब भी जरूरत हो इस सीरम को चेहरे पर स्प्रे करें.

होममेड सीरम फेस सीरम (Face Serum Beauty Benefits in winter) को लगाने के सही तरीका और फायदा-
-इस फेस सीरम को आप दिन में दो बार लगा सकते हैं. बोतल से सीरम चेहरे पर स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से मसाज कर इसे रात भर के लिए छोड़ दें.
-बता दें कि इस होममेड फेस सीरम के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग (Tips for Glowing and Soft Skin) और सॉफ्ट बनती है.
-यह सर्दियों के दिनों में स्किन को हाइड्रेट (Hydrated Skin) बनाने में मदद करता है. यह स्किन की ड्राईनेस को दूर कर उसे मुलायम बनाने में मदद करता हैं.
-यह त्वचा पर होने वाले Pigmentation और एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद करता हैं.
-इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory properties) गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर होने वाले रैशेज और पिंपल्स (pimple problem) को दूर करना में मदद करता हैं.
-इस फेस सीरम में  एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant Properties) गुण पाएं जाते हैं जो स्किन को जवां और निखरा बनाने में मदद करता है. यह स्किन के pH को संतुलित बनाने में मदद करता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

  • Tags
  • Aloe Vera and Rose water Face Serum
  • Aloe Vera and Rose water Face Serum beauty benefits
  • beauty
  • beauty tips
  • Homemade Face Serum
  • skin care
  • winter care tips
  • winter care tips for dry skin
  • winter care tips for face
  • Winter Care Tips for Skin
  • winter skincare tips for dry skin home remedies in hindi
  • winter skincare tips for oily skin home remedies
  • एलोवेरा और गुलाब जल फेस सीरम
  • टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन
  • ब्यूटी
  • ब्यूटी टिप्स
  • होममेड सीरम फेस सीरम लगाने का सही तरीका
  • होममेड सीरम बनाने के लिए चाहिए ये चीजें
Previous articleBGMI प्‍लेयर्स ध्‍यान दें, गेम में की चीटिंग तो डिवाइस पर लगेगा परमानेंट बैन
Next articleFree Fire New Event | Join The Age To Get Free Rewards | Complete New Age Event In 5 Minutes Trick
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular