Thursday, December 23, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों में जरूर पिएं ये जूस, ब्लड क्लॉटिंग हो जाएगी दूर और...

सर्दियों में जरूर पिएं ये जूस, ब्लड क्लॉटिंग हो जाएगी दूर और हार्ट रहेगा हेल्दी


Juice For Heart Patient: अनहेल्दी लाइफस्टाइल, तनाव और स्मोकिंग से लोगों को हार्ट संबंधी बीमारियां सबसे ज्यादा हो रही हैं.. दरअसल धमनियों में थक्के जमने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. धमनियों (Arteries) में खून के थक्के जमने से वाहिकाओं का रास्ता संकुचित हो जाता है. ऐसी स्थिति में ब्लड फ्लो सही से नहीं होता, शरीर में थक्के फटने लगते हैं, जिससे हार्ट अटैक आता है. हालांकि सही खान-पान और लाइफस्टाइल से जमने वाले खून के थक्कों को साफ किया जा सकता है. आपको डाइट में ऐसे जूस शामिल करने चाहिए, जिनसे वाहिकाओं को साफ और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर किया जा सकता है.

1- अदरक, लहसुन और नींबू रस- अदरक, लहसुन और नींबू का रस हार्ट के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है. इसे पीने से हार्ट अटैक के खतरा कम होता है. अदरक, लहसुन और नींबू का जूस धमनियां को साफ करता है. इस जूस को आप घर पर भी बना सकते हैं. इसके लिए एक लहसुन की गट्ठी को ग्रेट कर लें उसमें एक इंच अदरक का टुकड़ा मिला लें. अब इस रस में एक नींबू निचोड़ लें. अब इन तीनों चीजों को गुनगुने पानी में उबाल लें और थोड़ा ठंडा करके पी लें. लहसुन नेचुरल ब्लड थिनर के रुप में काम करता है. इस जूस को पीने से कोलेस्ट्रोल भी कम होता है. ब्लड वेसेल में ब्लॉक भी कम होता है. वहीं अदरक से धमनियों  की वॉल्स को मजबूती मिलती है. नींबू में विटामिन सी और फ्लेवनोइड्स जैसे तत्त्व होते हैं जिससे ब्लड वेसेल साफ होती हैं. 

2- गाजर और चुकंदर का जूस- गाजर और चुकंदर का जूस पीने से धमनियां साफ होती हैं. चुकंदर से ब्लड प्रेशर भी कम होता है. चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं जो शरीर में जाकर निट्रिक ऑक्साइड में बदल जाते हैं. निट्रिक ऑक्साइड धमनियां को खोलता है और लचीला बनाता है. वहीं गाजर में नाइट्रेट होता है जिससे ब्लड फ्लो अच्छा होता है. ब्लड वेसेल को खोलने का ये एक अच्छा उपाय है. गाजर में बेटा कैरोटीन होता है जो ब्लड वेसेल को क्लीन करता है. दिल के मरीजों के लिए ये जूस बहुत फायदेमंद है.

3- खीरा, पुदीना और सेलेरी का जूस- ये जूस भी हार्ट के मरीजों के लिए फायदेमंद है. खीरा में सोलेबल फाइबर होता है जिससे धमनियां साफ होती हैं. खीरा में पोलीफेनोल्स होते हैं जिससे ब्लड वेसेल साफ होते हैं और ब्लड फ्लो अच्छा होता है. वहीं ताजा पुदीने की पत्तियां ब्लड वेसल्स को सिकुड़ने से बचाती हैं. पुदीना से हाई ब्लड प्रेशर भी कम होता है. वहीं सेलेर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. जिसमें विटामिन ए और विटामिन के होते हैं इससे धमनियों से खराब कोलेस्ट्रोल कम होता है. 

4- ब्रोकली, पालक और गोभी का जूस- गोभी, ब्रोकली और पालक का जूस भी काफी फायदेमंद है. इस जूस में कैरोटेनोइड्स होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखते हैं. ये जूस शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालता है. इनमें फाइबर काफी अच्छी मात्रा होता है. जिससे ब्लड सर्कुलेन ठीक रहता है और हार्ट भी सेहतमंद रहता है. 

5- खट्टे जूस- आपको डाइट में खट्टे फल जरूर शामिल करने चाहिए. इसमें संतरा, नींबू, अंगूर का जूस आप शामिल कर सकते हैं. खट्टे फलों में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो इंफ्लामेशन को कम करते हैं और ब्लड क्लॉट को कम करते हैं. खट्टे फलों के जूस से हार्ट डिजीज भी कम हो जाती हैं. खट्टे फलों का जूस विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे इम्युनिटी  मजबूत होती है. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • beetroot juice for heart patients
  • best juice for heart attack patient
  • Fitness
  • food
  • Health
  • heart
  • heart detox juice
  • heart health check
  • heart health supplements
  • heart health test
  • heart healthy drink recipes
  • heart-healthy food
  • heart-healthy foods to avoid
  • how to improve heart health naturally
  • how to improve heart health quickly
  • is orange juice good for heart patients
  • juice for heart blockage
  • Lifestyle
  • which is the best fruit juice for heart
  • which juice is good for heart blockage
  • why is heart health important
  • winter
  • एबीपी न्यूज़
  • जूस पीने के फायदे
  • दिल कमजोर होने के लक्षण क्या
  • दिल की कमजोरी के लक्षण
  • दिल के मरीजों के लिए पपीता अच्छा है
  • हार्ट अटैक आने से पहले क्या होता है
  • हार्ट के मरीज को क्या खाना चाहिए
  • हार्ट के मरीजों के लिए जूस
  • हार्ट के लिए आयुर्वेदिक दवा
  • हार्ट के लिए एक्सरसाइज
  • हार्ट के लिए कौन सा तेल अच्छा है
  • हार्ट के लिए क्या खाना चाहिए
  • हार्ट के लिए जूस
  • हार्ट पेशेंट के लक्षण
  • हार्ट पेशेंट को कौन सा फल खाना चाहिए
  • हार्ट ब्लॉकेज के लिए जूस
  • हेल्दी जूस की रेसिपी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular