Friday, December 3, 2021
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों के कपड़ों से आती है पसीने की बदबू? अपनाएं ये टिप्स

सर्दियों के कपड़ों से आती है पसीने की बदबू? अपनाएं ये टिप्स


Quick Hacks: सर्दियां आ गई हैं और सर्दियों के कपड़े अब बाहर निकल आये हैं. वहीं सर्दियों के समय ना तो कपड़ें धोना आसान होता है और ना ही उन्हें सुखाना. वहीं अगर ड्राई क्लीन कराया जाए तो काफी रूपये बर्बाद हो जाते हैं. पर सर्दियों के समय ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की वजह से पसीना बहुत आता है. जिसकी वजह से जैकेट, स्वेटर, टी शर्ट में पसीने की बदबू आने लगती है. ऐसे में समय में कपड़ो से पसीने की बदबू निकालना मुश्किल हो जाता है. वहीं सर्दियों में एक कपड़ा एक से ज्यादा बार भी पहना जाता है. ऐसे में आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से आप इस समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.

इस तरह से से रोके कपड़ों में पसीने की स्मेल-

हमेशा अपने अंडरआमर्स को धोते रहें- अगर आपको अधिक पसीना आता है तो अपने अंडरआमर्स को धोते रहें. कम से कम दिन में एक बार तो जरूर धोएं. वहीं अगर आपको ये लगें कि आज नहाना नहीं हैं  तो आप ना नहाएं लेकिन फिर भी अपने अंडरआमर्स को जरूर पोंछ लें. ऐसा करने से ये आपके पसीने की बदबू आपके कपड़ों पर आने से रोकेगा, वहीं इस तरह से आपके कपड़ों की फ्रेशनेस बरकरार रखेगी.

कपड़ों को सुखाएं- सर्दियों के कपड़ों को लेकर बहुत से लोग सबसे बड़ी गलती करते हैं वो ये होती है कि वो अपने कपड़ों को सुखाते नहीं हैं. वहीं अगर आप स्वेटर या जैकेट पहन रहे हैं तो उन्हें पहले सुखाएं और फिर अलमारी के अंदर रखें. इसके लिए आप दिन भर में कम से कम 4 घंटे कपड़ों को बाहर खुली हवा में रहने दें.

नेलपेंट रिमूवर-कपड़े से स्मेल हटाने का काम नेल पेंट रिमूवर भी उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए आप कॉटन को नेल पेंट रिमूवर में भिगोकर उसे कपड़े की अंदर की तरफ लगाएं. इसके बाद इसे 2 मिनट तक रहने दें फिर कॉटन को निकालकर फेक दें. इसके बाद कपड़े को हवा में छोड़ दें.

ये भी पढे़ं

Hacks: सर्दियों में बार-बार गंदे होते हैं बच्चों के कपड़े? इन तरीकों से आसानी से हो जाएंगे साफ

Health Tips: सर्दियों में ज्यादातर लोगों को होने लगता है Depression, बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें



Source link

  • Tags
  • easy life hacks
  • Hacks
  • life hacks
  • life hacks for home
  • Simple Hacks
  • simple life hacks
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular