Surguja Covid Update: कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आशंका के बीच सरगुजा जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहरी इलाके अम्बिकापुर के रहने वाले हैं. ऐसे में डर है कि आनेवाले दिनों में अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इसी अनुपात से बढ़ी तो स्थिति भयावह हो सकती है. हालात को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिले में सर्दी, खांसी, बुखार रोगियों का ब्लड जांच के साथ कोरोना का भी टेस्ट कराया रहा है.
मौसमी बीमारी पर परामर्श के लिए आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कोविड मामले के नोडल अधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में 25 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. इस फेहरिस्त में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो मौसमी बीमारी की आंशका पर डॉक्टरी परामर्श के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचे थे. इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आशंका पर अब तक 45 संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था. राहत की बात है कि किसी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव या फिर ओमिक्रोन से संक्रमित नहीं आई. ओमिक्रोन का टेस्ट करानेवाले 45 लोग दूसरे देश से आए हुए थे.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती
फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव केवल एक 45 वर्षीय महिला का इलाज जारी है. डॉ गुप्ता ने कहा कि ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल को कोल्ड बॉक्स में रखकर पड़ोसी राज्य ओड़ीशा के भुवनेश्वर लैब में भेजा जाता है. ओमिक्रोन वेरिएंट की जांच रिपोर्ट आने की तय समय सीमा 3 दिन है. लेकिन पॉजिटिव आने पर 24 घंटे में ही भुवनेश्वर लैब से जानकारी मिल जाती है. जबकि निगेटिव रिपोर्ट होने पर कभी-कभी रिपोर्ट आने में समय भी लग जाता है.
Mumbai Corona Cases: मुंबई में कोरोना से हाहाकार, एक दिन में करीब 11 हजार मामले आए, दो की मौत
अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हुए कोरोना से संक्रमित, लोगों से की ये अपील