सरकार ने लगाई कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक
नई दिल्लीः सरकार ने कई विशेषज्ञों की कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के बीच सोमवार को कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है."
घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगाई रोक
निर्यातकों को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल चीजों के निर्यात के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस या मंजूरी लेनी होती है. इस तरह के प्रतिबंधों का उद्देश्य किट की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाना है. कई विशेषज्ञ निकट भविष्य में देश में महामारी की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं.
3 करोड़ 22 लाख के पार हुआ आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 तक पहुंच गया, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 31 हजार 642 हो गई. फिलहाल अभी तक कुल 3 करोड़ 14 लाख 11 हजार 924 कोरोना संक्रमितों का सफल इलाज हुआ है. वहीं वर्तमान में 3 लाख 81 हजार 947 कोरोना एक्टिव मामले हैं.
54 करोड़ 58 लाख से ज्यादा लगी वैक्सीन की खुराक
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार 108 डोज लगाई जा चुकी हैं. जिसमें से 42 करोड़ 40 लाख 72 हजार 750 लोगों को अभी तक पहली खुराक और 12 करोड़ 17 लाख 84 हजार 358 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं.
Afghanistan Crisis Photos: काबुल एयरपोर्ट पर भयावह नज़ारा, हजारों की भीड़ देश छोड़ने को बेचैन
Source link