Sunday, February 27, 2022
Homeकरियरसरकारी नौकरी चाहिए तो ग्रेजुएट युवा यहां करें जल्द आवेदन

सरकारी नौकरी चाहिए तो ग्रेजुएट युवा यहां करें जल्द आवेदन



हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में अलग-अलग कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  के आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 9 फरवरी 2022 से हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


ऐसे करें अप्लाई



  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट की होम पेज पर career के लिंक पर जाएं.

  • अब Job posting information के लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर संबंधित पद के लिए दिए Apply Here की ऑप्शन पर जाएं.

  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


इन पदों पर होगी भर्तियां



  • डिजाइन ट्रेनी एयरोनॉटिकल- 2

  • डिजाइन ट्रेनी मैकेनिकल – 15

  • डिजाइन ट्रेनी इलेक्ट्रॉनिक्स – 21

  • MT (तकनीकी) कंप्यूटर साइंस – 4

  • MT (तकनीकी) मैकेनिकल – 4

  • MT (तकनीकी) इलेक्ट्रिकल – 4

  • MT (तकनीकी) इलेक्ट्रॉनिक्स – 8

  • MT (तकनीकी) प्रोडक्शन – 2

  • MT (आईएमएम) मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन -5

  • MT सिविल – 5

  • MT एचआर – 5

  • MT लीगल – 5

  • MT फाइनेंस – 5


योग्यता मानदंड



  • डीटी, एमटी टेक्निकल और एमटी आईएमएम – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में संबंधित ब्रांच में ग्रेजुएट होना चाहिए.

  • एचआर – रेगुलर / फुल-टाइम बैचलर डिग्री होने के साथ 2 साल रेगुलर / फुल-टाइम पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा / MBA होना चाहिए.

  • लीगल – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर / फुल-टाइम बैचलर ऑफ लॉ (10+2 के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए.

  • वित्त – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया / इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से CA/ICWA की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


​क्या आप भी करना चाहते हैं ​​SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?





Source link
  • Tags
  • HAL
  • HAL Design Trainee
  • HAL Recruitment 2021 Apply Online
  • HAL Recruitment 2021 Bangalore
  • HAL Recruitment 2021 Notification
  • HAL Recruitment 2021 official website
  • hal Recruitment 2022
  • HAL Recruitment through GATE 2021
  • Job 2022
  • Sarkari Naukri 2022
  • जॉब्स
  • सरकारी नौकरी
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भर्ती 2021
RELATED ARTICLES

मेडिकल विभाग में यहां निकली है 1141 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसें करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

​गेल इंडिया ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular