Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 25 फरवरी: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने आबकारी कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 583 पदों पर वैकेंसी है, जिन पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आज यानी 25 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2022 है। जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जेएसएससी ने जिन 583 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसमें से सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए 237 पद हैं। एसटी के लिए 148, एससी के लिए 57, ओबीसी के लिए 59, ईबीसी के लिए 50, बीसी के लिए 32 वैकेंसी हैं।
JSSC आबकारी कांस्टेबल पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता– उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा- सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है। अधिकतम आयु सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 साल रखी गई है। ओबीसी और बीसी के लिए 27 साल, महिला के लिए 28 वर्ष और एससी/एसटी के उम्मीदवार 30 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन jssc.nic.in पर क्लिर कर किया जा सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है। JSSC आबकारी कांस्टेबल के लिए चयन फिजिकल, लिखित परीक्षा और मेडिकल के आधार पर होगा। इन पदों पर चुने जाने पर 19900- 63200/ वेतन मिलेगा।
English summary
JSSC Recruitment 2022 583 constable post last date 26 march
Story first published: Friday, February 25, 2022, 15:42 [IST]