देश का हर युवा सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है. अगर आप भी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. गेल इंडिया (GAIL India) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 16 मार्च है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवदेन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Applicant) गेल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gailonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवारों को उनके GATE-2022 स्कोर और आवश्यकताओं के आधार पर कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) के पद के लिए आगे के चयन के लिए शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा.
जानें कितने पदों पर किया जाएगा आवेदन
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) यह भर्ती अभियान 48 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 18 रिक्तियां कार्यकारी प्रशिक्षु (इंस्ट्रुमेंटेशन) के पद के लिए हैं, 15 रिक्तियां कार्यकारी प्रशिक्षु (मैकेनिकल) के पद के लिए हैं, कार्यकारी प्रशिक्षु (विद्युत) के 15 रिक्तियां हैं.
गेल भर्ती आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 16 मार्च को 26 वर्ष होनी चाहिए.
गेल भर्ती आवेदन इस प्रकार करें
चरण 1: गेल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) gailonline.com पर जाएं.
चरण 2: होमपेज (Home Page) पर करियर टैब पर क्लिक करें.
चरण 3: Apply Now लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: GATE 2022 पंजीकरण संख्या का उपयोग करके आवेदन (Apply) करें.
चरण 5: आवेदन पत्र भरें.
चरण 6: आवेदन पत्र जमा करें.
चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.
पिता की मौत के बाद भी डॉ राजदीप सिंह खैरा ने नहीं मानी हार और बने IAS, जानें सक्सेस टिप्स
रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम अवसर आज, इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI