Relationship Advice: हाल ही में किसी के डायवोर्स ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया था तो वो था नागा चैतन्य अक्किनेनी (Naga Chaitanya Akkineni) से समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का तलाक. इस लव बर्ड्स को अलग होता देख न सिर्फ फैंस हैरान थे बल्कि काफी अपसेट भी. समांथा ने न सिर्फ काफी शांति से तलाक लिया बल्कि 200 करोड़ की एलिमनी को भी ठुकरा दिया जिससे ये साफ हो गया था कि समांथा ने कभी भी रिश्तों के आगे पैसे को तवज्जों दी ही नहीं थी लेकिन कई लोगों ने समांथा को लेकर तरह-तरह की बाते बनाईं, काफी तरह की अफवाह भी फैलीं जिसके बाद खुद संमाथा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी.
जब समांथा ने दिया मुंह तोड़ जवाब-
तलाक के बाद से ही समांथा पर काफी ज़्यादा पर्सनल कमेंट्स किए जा रहे थे जिसका उन्होनें मुंहतोड़ जवाब दिया था. समांथा ने कहा था कि, लोगों की तरफ से कहा गया कि मेरे अफेयर्स रहे हैं साथ ही मैं बच्चे भी नहीं चाहती. इतना ही नहीं यहां तक ये भी कहा गया कि मेरा अबॉर्शन भी हुआ है. लोग मुझे मौके का फायदा उठाने वाली भी बताते हैं लेकिन मैं सभी को ये बताना चाहूंगी कि तलाक एक बेहद दर्दनाक प्रोसेस होता है और इससे मुझे उबरने में भी वक्त लगेगा. ऐसे मुश्किल वक्त में मेरे कैरेक्टर को लेकर बोलना पूरी तरह से गलत है लेकिन फिर भी मैं वादा करती हूं कि खुद को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूंगी.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: Gauri Khan के भाई ने तान दी थी Shah Rukh Khan के आगे पिस्टल, वजह ऐसी कि हर भाई कर पाएगा रिलेट
ऐसे ताने झेलने वाली अकेली नहीं है समांथा-
समांथा अकेली नही हैं जो इस तरह के पर्सनल कमेंट्स का सामना कर रही हों. जब भी किसी का भी तलाक होता है तो महिला के कैरेक्टर को जज करने के लिए सभी खड़े हो जाते हैं. सारी गलतियों का ठीकरा एक महिला पर ही फोड़ दिया जाता है. वो किस तकलीफ से गुज़र रही होती हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता और ये बात भी बिल्कुल साफ है कि किसी तलाकशुदा महिला को आसानी से लोग जीने नहीं देते हैं.
तलाकशुदा महिला को भी है जीने का हक-
लोग ये भूल जाते हैं कि एक तलाकशुदा महिला को भी जीने का बराबर हक है. किसी के तलाक की वजह चाहे जो रही हो लेकिन इसे लेकर किसी पर पर्सनल कमेंट्स करना पूरी तरह से गलत है. सामाजिक ताने किसी भी महिला को मानसिक तौर पर तोड़कर रख देते हैं. ऐसे में किसी भी महिला का, जो पहले से तलाक की तकलीफ से गुज़र रही है सहारा बनें न कि मुसीबत.