Motivation Thought in Hindi, Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य को यदि जीवन में सफल होना है तो उसे श्रेष्ठ गुणों को अपनाने पर बल देना चाहिए. गलत कामों से यदि सफलता मिल भी जाए तो वो अधिक दिनों तक नहीं रहती है. क्योंकि धोखा, झूठ और भ्रम एक न एक दिन सामने आ ही जाता है.
चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को विभिन्न विषयों की जानकारी थी. अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और समाज शास्त्र आदि विषयों पर उनकी गहरी रूचि और पकड़ थी. चाणक्य का संबंध अपने समय के सबसे विख्यात विश्वविद्यालय तक्षशिला से था. यहां पर वे विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया करते थे. इसीलिए चाणक्य को आचार्य चाणक्य के नाम से भी जाना जाता है.
चाणक्य नीति के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है. इसके लिए वो कठोर परिश्रम करता है, लेकिन कई बार सफलता नहीं मिलती है. चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता उन्ही लोगों को मिलती है जो इन बातों का ध्यान रखते हैं-
Horoscope 5 January 2022 : इन 5 राशियों के लिए कैसा रहेगा कल का दिन, जान ले अपना राशिफल
समर्पण (Dedication): चाणक्य नीति कहती है कि किसी भी कार्य या लक्ष्य को तभी पूरा किया जा सकता है, जब व्यक्ति में उस कार्य या लक्ष्य के लिए समर्पण की भावना होगी. समर्पण की भावना ही व्यक्ति को सफलता दिलाती है.
अनुशासन (Dicipline): चाणक्य नीति कहती है कि सफलता में अनुशासन की अहम भूमिका होती है. जो लोग अपनी दिनचर्या को अनुशासित ढंग से जीते हैं, उनके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है. ऐसे लोग देर सबेर अपने लक्ष्य को पाने में सफलता हासिल कर ही लेते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है.
ध्यान केंद्रित (Concentrate): चाणक्य नीति कहती है कि लक्ष्य के प्रति व्यक्ति को सदैव गंभीर रहना चाहिए और उस पर पूरी तरह से ध्यान लगाए रखना चाहिए. जब तक ध्यान केंद्रित नहीं होगा, कार्य में सफलता संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें:
January 2022 : 14 जनवरी को होने जा रही है बड़ी घटना, जानें आपकी राशि पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव
शनि देव की पूजा का आज बन रहा है विशेष संयोग, साढ़े साती और ढैय्या से जूझ रहे लोग कर सकते हैं ये काम