Saturday, January 15, 2022
Homeसेहतसमय पर न खाना बन सकता है मोटापे का कारण | Untimely...

समय पर न खाना बन सकता है मोटापे का कारण | Untimely eating habits can increase your weight | Patrika News


क्या आप जानते हैं समय पर ना खाना खाना भी आपके मोटापे का एक मुख्य कारण हो सकता है।

नई दिल्ली

Updated: January 14, 2022 07:28:04 pm

क्या आप इस बात से परिचित हैं की बस ज्यादा खाना खाना ही मोटापे का कारण नहीं होता । बल्कि समय पर ढंग से खाना ना खाना भी मोटापे का एक मुख्य कारण बन सकता है । यदि आप बहुत कम खाना खाते हैं । पर समय से नहीं खाते। सुबह का ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं। या दिन में एक दो बार ही खाते हैं । तो यह आपके मोटापे का मुख्य कारण बन सकता है। समय पर खाना ना खाने से पेट में धीरे-धीरे भूख बढता है । और जब आप इकट्ठा बहुत देर बाद कुछ खाते हैं । तो यह बहुत फास्ट प्रोसेस से फैट में कन्वर्ट होता है । इससे आपका मोटापा घटने की वजह बढ़ने लगता है।

समय पर न खाना बन सकता है मोटापे का कारण

इस चीज से बचने के लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स का पालन करना चाहिए कम खाएं पर थोड़ा-थोड़ा खाएं
यदी आपको बहुत ज्यादा भूख नहीं लग रही तो यह बिल्कुल जरूरी नहीं कि आप हमेशा भरपेट भोजन ही करें । आप दिन में कम से कम 4 बार तो खाए। पर इसमें आप क्वेंटिटी को कम कर सकते हैं । इकट्ठा एक या दो बार खाने के बदले आप दिन में चार बार खाना खाए जिसमें आप थोड़ा थोड़ा करके अलग-अलग चीजों को खाने की कोशिश करें।

ड्राई फ्रूट्स को करें शामिल
अगर आप कभी खाना खाना भूल जाए या किसी कारण बस आपको अपना लंच , ब्रेकफास्ट स्केप करना पड़ जाए । तो ऐसे में खाली पेट बिल्कुल ना रहे। इस समय में आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करें। यह आपके पेट में उन सभी तत्वों की कमी को पूरा करेगा । और साथ ही फैट नहीं बनने देगा । आपको थोड़े-थोड़े भोज भोजन के रूप में यह मिल जाएगा।

जूस को चुने
ज्यादा खाना खाने की वजह जूस को अपने लाइफ में शामिल कर सकते हैं । आप चाहे तो आपने एक बार के खाने को स्कीप करके उसके प्लेस पर एक ग्लास जूस पी सकते हैं। जो आपको फाइबर के साथ-साथ पोषक तत्व भी देगा। और फैट की मात्रा इसमें ना के बराबर होती है। किसी भी जूस को फ्रेश ही पीने की कोशिश करें प्रिजर्वेटिव्स वाली जूस को नजरअंदाज करें।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular