Earbuds under 2000 rupees: आजकल वायरलेस ईयरबड्स का काफी क्रेज है. यह दिखने में तो कूल होते ही हैं, साथ ही इनमें वायर की झंझट नहीं रहती. इन दिनों, स्मार्टफोन्स से भी हैडफोन जैक हटाए जाने लगे हैं, ऐसे में वायरलेस ईयरबड्स हमारी जरूरत बन गए. तो अगर आप भी किफायती वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए 2000 से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट ईयरबड्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
1. Dizo Buds Z: Price ₹1,599
फ्लिपकार्ट पर डिजो बड्स जेड की कीमत 1599 रुपये है. यह दिखने में काफी आकर्षक डिजाइन वाले हैं. कंपनी दावा करती है कि इन ईयरबड्स में 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है, जिसे चार्जिंग केस के जरिए बढ़ाकर 16 घंटे तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं, फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए ये 10 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे के लिए तैयार हो जाते हैं. इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग, स्मार्ट टच कंट्रोल, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 10 mm डायनामिक ड्राइवर जैसे फीचर्स हैं.
2. boAt Airdopes 121v2: Price ₹1,299
बोट के इन ईयरपॉड्स में अल्ट्रा-लाइट वेट डिजाइन, और 380mAh की बैटरी मिलती है, जिससे 14 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. इसके चार्जिंग केस में भी 380mAh की बैटरी है. इन्हें चार्ज करने में 2 घंटों का समय लगता है. चार्जिंग केस पर बैटरी के लिए LED इंडिकेटर भी मिलता है. इनमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 8mm डायनामिक ड्राइवर जैसे फीचर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे
3. Noise Air Buds: Price ₹1,999
नॉइस एयर बड्स की कीमत 1999 रुपये है. बाकी ईयरबड्स से अलग, इनमें 13mm के स्पीकर ड्राइवर दिए गए हैं, जो आपको शानदार म्यूजिक का एहसास दिलाएंगे. इनमें 20 घंटो का प्लेबैक टाइम, लाइटवेट डिजाइन, IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है. इसमें दिए गए टच कंट्रोल्स के जरिए आप वॉल्यूम, कॉल्स और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं.
4. CROSSBEATS Neobuds: Price ₹1,899
10mm डायनामिक ऑडियो ड्राइवर के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में 40 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. इसमें डिजिटल नॉइस कैंसिलेशन, गेमिंग मोड और प्रेशर फ्री टच कंट्रोल्स मिलते हैं. इनमें 4 बिल्ट इन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिससे बात करते समय कोई रुकावट न हो.
ये भी पढ़ें: Reliance Jio ले आई धांसू प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, सालभर रिचार्ज से छुट्टी
5. Quantum SonoTrix X Bluetooth TWS: Price ₹999
क्वांटम सोनोट्रिक्स एक्स ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. इनके साथ 700mAh का चार्जिंग केस मिलता है, जिसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. वहीं ईयरबड्स 1 घंटे 6 मिनट में 100% चार्ज हो जाते हैं. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है, जिसकी रेंज 10 मीटर है और यह एंड्रॉइड और आईओएस के साथ कनेक्ट हो जाएगा. ये IPX5 वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस है. टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में नॉइज़ कैंसिलेशन का भी फीचर है.