Wednesday, December 22, 2021
Homeमनोरंजन'सबके सामने ही खुल गया जाह्नवी की शर्ट का बटन, कैमरे में...

सबके सामने ही खुल गया जाह्नवी की शर्ट का बटन, कैमरे में साफ झलकने लगी एक्ट्रेस की ब्रा


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो टैलेंटेड होने के साथ अपने स्टाइल का भी खास ख्याल रखती हैं. लेकिन इसी चक्कर में वो ऊप्स मोमेंट की भी शिकार हो जाती हैं. एक बार एक्ट्रेस ने सादी सी शर्ट पहनी हुई थी लेकिन कार में बैठते वक्त उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि वो भी शर्म से लाल हो गई होंगी.

जाह्नवी हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की सामने आई तस्वीरों में वो जिम से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. कार में बैठते समय जाह्नवी की शर्ट की बटन खुल गया है, जिसकी वजह से उनकी ब्रा रिवील हो रही है. ऐसे में जाह्नवी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई और ये गलती कैमरे में कैद हो गई. फैंस ने जाह्नवी की तस्वीरें देखते ही उनकी ये गलती पकड़ ली है. पोस्ट पर कमेंट कर के फैंस इस चूक की ओर इशारा कर रहे हैं. 

 

 

कैजुअल आउटफिट में स्पॉट हुई जाह्नवी

बता दें, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने रूटीन जिम सेशन को पूरा कर के बाहर निकल रही थीं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक-ग्रे पैंट्स कैरी किए हैं. उन्होंने इसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हैं. अपने इस कैजुअल लुक को वो बखूबी फ्लॉन्ट कर रही हैं. वैसे जाह्नवी कभी भी अपने पिलाटे सेशन मिस नहीं करती हैं. इसलिए ही वो बारिश में भी जिम पहुंचीं.

जाह्नवी की आने वाली फिल्में

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) के जरिए की थी. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद वह गुंजन सक्सेना और रूही जैसी फिल्मों में काम करती नजर आ चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘दोस्ताना-2’ (Dostana 2), ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) और ‘मिली’ (Mili) जैसी फिल्में शुमार हैं.

यह भी पढ़ें-  गेस कीजिए, मलाइका की सबसे बड़ी कमजोरी; अर्जुन नहीं ये है वो शख्‍स

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Previous articleठंड में बच्चों को सर्दी-जुकाम और बीमार होने से बचाना है तो खिलाएं ये 5 चीजें
Next articleFree Fire Poor To Rich I'd😻😱 || I Got All Old MysteryShop Bundles In 20💎Diamonds -Garena FreeFire
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular