Wednesday, November 10, 2021
Homeसेहतसफेद Hair की Problem को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये...

सफेद Hair की Problem को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये 3 उपाय, नेचुरल तरीके से बाल हो जाएंगे काले-घने और मजबूत


 white Hair Problem solution: एक समय था जब बालों के सफेद होने को उम्र से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन आजकल ये एक कॉमन समस्या है. अब कम उम्र पर ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. छोटी उम्र पर ही बच्चों के भी बाल सफेद हो जाते हैं. अगर आप भी सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद करेगी. बालों के सफेद होने का प्रभाव हमारे आत्म विश्वास पर भी पड़ता है. ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है कि समय रहते इन पर ध्‍यान दिया जा और इस समस्या को जड़ से खत्म किया जाए. इसके लिए कुछ उपाय आपकी मदद करेंगे. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लाइफ में तनाव बढ़ने पर सेहत के साथ ही बालों को नुकसान होता है. हालांकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं और बालों को दोबारा नेचुरल तरीके से काले कर सकती हैं.

बाल सफेद होने की वजह (reason for white Hair Problem)

बालों के सफेद होने की कई वजह हो सकती हैं. खराब लाइफस्टाइल, हार्मोंनल बदलाव, बालों के लिए गलत प्रोडक्‍ट का प्रयोग आदि भी कई बार बाल सफेद (White Hair) होने की वजह बन जाते हैं. बाल सफेद होने के पीछे मेलानिन भी एक वजह है. मेलानिन पिगमेंट हमारे बालों की जड़ों की सेल्स में पाया जाता है और यही हमारे बालों को काला बनाने का काम करता है. जब मेलानिन का बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होने लगते हैं. 

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के उपाय (Natural ways to darken hair)

1. आंवला 

आंवला बालों की सेहत के लिए लाभकारी माना गया है. आंवले में भी भरपूर मात्रा में आयरन‍, विटामिन सी, जिंक और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो बालों की मजबूती, काला बनाए रखने और झड़ने से बचाने के लिए जरूरी तत्‍व हैं. 

  • आंवले का प्रयोग मेहंदी के साथ कर सकते हैं. 
  • आप ताजा आंवला का जूस भी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं.
  • इसके पाउडर का पेस्‍ट बनाकर भी प्रयोग कर सकते हैं.

2. मेथी दाने

आंवला के अलावा मेथी भी बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है. मेथी में कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करते हैं. 

  1. इसका उपयोग करने के लिए आप दो चम्‍मच मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोने रख दें.

  2. सुबह इसे पीस कर बालों की जड़ों में लगाएं. 

  3. आप चाहें तो इसे नारियल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर भी बालों में हेयर पैक की तरह उपयोग कर सकते हैं.

3. चायपत्ती 

बालों की सेहत के लिए चायपत्ती बेहद लाभकारी है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए एक जरूरी तत्‍व है. 

  • आप सबसे पहले चायपत्ती को पानी में उबालें और ठंडा होने छोड़ दें. 
  • जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ देर तक मसाज करें. 
  • करीब एक घंटे बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें. 
  • इसके बाद आप दूसरे दिन बालों में शैंपू जरूर करें.

ये भी पढ़ें: ये है वो Vitamin जिसकी कमी से कमजोर जो जाती हैं आंखें, बढ़ जाता है मोतियाबिंद का खतरा, इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​





Source link

  • Tags
  • how to make hair black
  • how to make hair strong सफेद बाल की समस्या
  • reason for graying hair
  • white hair problem
  • White Hair Problem solution
  • White hair treatment
  • बालों का काला कैसे करें
  • बालों के सफेद होने की वजह
  • बालों को मजबूत कैसे करें
  • सफेद बाल का इलाज
  • सफेद बालों का इलाज
Previous articleDeadly Traps Movie Explained in Hindi | Trap in Maze | Sci-fi Slasher Mystery
Next articleAranyak Teaser: डेब्यू वेब सीरीज में पुलिस अफसर बनीं रवीना टंडन, सुलझाएगी चंद्र ग्रहण के शैतान की गुत्थी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular