Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि भौतिक जीवन में धन का महत्व और उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है. यही कारण है हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. कलियुग में जिस व्यक्ति को लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त है, उसे सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा पाने चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
परिश्रम- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करता है. उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है. परिश्रम करने वालों से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. ऐसे लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करते हैं और सभी प्रकार के सुखों का आनंद उठाते हैं.
क्रोध- सफलता की कुंजी कहती है कि क्रोध करने वाले को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. क्रोध करने वाले व्यक्ति से अन्य लोग दूरी बना लेते हैं. ऐसे लोग अवसरों का लाभ भी नहीं उठा पाते हैं. इन्हें दूसरों का सहयोग प्राप्त करने में भी मुश्किल आती है.
विनम्रता- सफलता की कुंजी कहती है कि विनम्रता व्यक्ति को विशेष गुण है. जो व्यक्ति इस गुण की महिमा को जान लेता है उसके लिए सफलता आसान हो जाती है. गीता में भी कहा गया है कि विनम्रता श्रेष्ठ गुण है. इस गुण को अपनाने से व्यक्ति श्रेष्ठ और सफल बनता है.
गलत कार्यों से दूरी- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को गलत कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए. गलत संगत और बुरी आदतों को अपनाने वालों को लक्ष्मी जी कभी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे स्थान का लक्ष्मी जी बहुत जल्द त्याग कर देती हैं. गलत कार्य को करने वाले अपयश प्राप्त करते हैं. इन्हे आदर और सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है.
‘ड्रग्स’ की आदत के पीछे इस ग्रह का होता है हाथ, कल बन रहा है इस पाप ग्रह को शांत करने का विशेष संयोग