Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे उसे सम्मान और सराहना प्राप्त हो. सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति अपने गुणों से महान कहलाता है, जो लोग श्रेष्ठ गुणों को अपनाते हैं, वे सदैव सफलता प्राप्त करते हैं. वहीं जो लोग इन बुरी आदतों को अपनाते हैं उन्हें बाहर ही नहीं घर में भी सम्मान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
आलस- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को आलस से सदैव दूर रहना चाहिए. आलस एक बुरी आदत है. जिसके कारण कई बार व्यक्ति को असफलताओं का सामना करना पड़ता है. आलस के कारण व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ने के अवसरों का लाभ नहीं उठा पाता है. जिस कारण सफलता की दौड़ में वो पीछे रह जाता है. आलसी व्यक्ति को घर में भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है. ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां नहीं दी जाती हैं.
झूठ बोलना- सफलता की कुंजी कहती है कि झूठ बोलना सबसे बुरी आदतों में से एक है. झूठ बोलने वाला व्यक्ति दूसरों का अहित कराता है. ऐसे व्यक्ति अपने हित और स्वार्थ के लिए कभी भी झूठ बोल सकते हैं. जब लोगों की इनकी सच्चाई का पता चलता है तो इनसे दूरी बना लेते हैं. घर के सदस्य भी इनका भरोसा नहीं कर पाते हैं.
धोखा- सफलता की कुंजी कहती है कि धोखा देना सबसे बुरी आदत मानी गई है. धोखा देने वाला व्यक्ति सदैव अपने हित को ध्यान में रखता है. ऐसा व्यक्ति लोभी भी होता है. ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं करता है, और दूरी बनाकर चलते हैं.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : इन बातों पर अमल करने से नौकरी में मिलती है तरक्की