Highlights
- सनी कौशल ने स्पेशल पोस्ट के जरिए किया कौटरीना कैफ और विक्की कौशल का स्वागत।
- विक्की कौशल के भाई सनी ने भाभी कटरीना कैफ का पंजाबी स्टाइल में किया वेलकम।
विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने कैटरीना और विक्की को शादी की बधाई दी। शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए सनी ने खास मैसेज लिखा। सनी ने लिखा- ‘आज दिल में एक और की जगह बन गई है। परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी। ढेर सारा प्यार और इस जोड़े को जिंदगी भर के लिए बहुत सारी खुशियां’।
बॉलीवुड हो या एलीट क्लास, शादी के जोड़े के लिए सबको सब्यसाची ही क्यों चाहिए? ये रही वजह
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने गुरुवार को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। इस शाही शादी में केवल परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल हुए। सभी फंक्शन कड़ी सुरक्षा के बीच हुए। शादी संपन्न होने के बाद देर रात विक्की और कैट ने अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जो सामने आते ही वायरल हो गईं।
लुक्स की बात करें तो इस दौरान कैटरीना ने सब्यसाची का लहंगा पहना था। साथ ही हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत सोहल श्रृंगार किए कैटरीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वहीं विक्की कौशल भी सिल्क शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे।
तस्वीरों में विक्की और कैट एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी खूब जंच रही है। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें छाई हुई हैं। डिजाइनर सब्यसाची ने आउटफिट की जारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-