मुंबई. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को यूं ही महान नहीं कहा जाता है. क्रिकेट के मैदान पर तो उन्होंने रिकॉर्ड बनाए ही, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं है. मैदान से बाहर भी उन्होंने कई ऐसे काम किए जिनकी तारीफ हमेशा की जाती है. फिर चाहे किसी जरूरतमंद की मदद करना हो या किसी को दान, वह हमेशा से ही आगे खड़े नजर आते हैं. सचिन ने एक बार फिर अपना मानवीय पक्ष दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए दोस्त की जिंदगी बचाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मुलाकात की और कर्तव्य से परे जाकर काम करने के लिए उनकी सराहना भी की.
दाएं हाथ के पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर यातायात पुलिस की सराहना की और एक विस्तृत लेख शेयर किया. उन्होंने इसका शीर्षक ‘ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है…’ दिया. उन्होंने इसमें लिखा, ‘कुछ दिनों पहले मेरी करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई. भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है. यह हालांकि यातायात पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हुआ.’
सचिन ने आगे लिखा, ‘उन्होंने (यातायात पुलिसकर्मी) तुरंत समझदारी से काम लिया और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल ले गए. इस दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो.’ तेंदुलकर ने बताया कि वह उस पुलिसकर्मी से मिले, और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.’
सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर किया. (Twitter)
उन्होंने लिखा, ‘मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं – जो कर्तव्य से परे दूसरों की मदद करते है. ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है. जनता को ऐसे सेवा करने वालो लोगों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए.’ सचिन ने साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए आम लोगों से सभी नियमों का पालन करने की अपील की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, Former Indian Cricketer, Mumbai Traffic Police, Sachin tendulkar