Thursday, March 3, 2022
Homeखेलसचिन तेंदुलकर ने की कोहली की तारीफ, कहा- आपकी असली सफलता पूरी...

सचिन तेंदुलकर ने की कोहली की तारीफ, कहा- आपकी असली सफलता पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की काबिलियत है


Image Source : GETTY IMAGES
File photo of Sachin Tendulkar and Virat Kohli

Highlights

  • सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर उनके प्रदर्शन की सराहना की
  • क्रिकेटरों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की काबिलियत उनकी असली सफलता रही: तेंदुलकर
  • आपने अपने खेल पर काम करना जारी रखा और बेहतर होना जारी रखा: तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए बड़ी बात कही। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि मैदान पर ‘शानदार’ उपलब्धि के अलावा क्रिकेटरों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने की काबिलियत उनकी असली सफलता रही है।

तेंदुलकर ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘‘कितनी शानदार उपलब्धि। मुझे याद है जब मैंने पहली बार आपके बारे में सुना था, जब हम 2007-08 में आस्ट्रेलिया में थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तुम लोग मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप में खेल रहे थे और टीम में कुछ खिलाड़ी थे जो आपके बारे में बात कर रहे थे, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देखना, अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम साथ में भारत के लिये खेले, हालांकि यह लंबे समय तक नहीं हुआ लेकिन जो भी समय हमने साथ बिताया, उससे साफ था कि आप चीजें सीखने के लिये इच्छुक थे। आपने अपने खेल पर काम करना जारी रखा और बेहतर होना जारी रखा। ’’ बता दें कि पूर्व टेस्ट कप्तान कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिये तैयार हैं जो श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट होगा। 





Source link

Previous articleLIVE SCORE Ranji Trophy 2021-22, Day 1 Latest Updates: रणजी ट्रॉफी अपडेट
Next articleTop 5 Doraemon Mysteries Solved In Hindi || Shivashi Mystery || Doraemon Time Petrol mystery
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular