Thursday, March 31, 2022
Homeलाइफस्टाइलसगाई में पहनें इस तरह की बनारसी साड़ी, दिखेगा डिफ्रेंट लुक

सगाई में पहनें इस तरह की बनारसी साड़ी, दिखेगा डिफ्रेंट लुक


अपने शादी के किसा भी फंग्शन  में लड़कियों को अपना हर ड्रेस अपनी पसंद का और सुंदर सा चाहिए ऐसे में सगाई वाले दिन भी कपड़ो को लेकर लड़कियां परेशान रहती हैं कि क्या पहना जाए बहुत समय से सगाई में लँहगा और कोई सिम्पल सी ड्रेस पहनना आम बात हो गई है इसलिए अगर आप भी लहंगा या फिर सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप अपनी सगाई के दिन लेटेस्ट बनारसी साड़ी पहन सकती हैं क्योंकि इस लुक में आप सबसे डिफ्रेंट और क्लासी लगेंगीं तो आप भी अपने सगाई वाले दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए पहने बनारसी साड़ी आइये जानते हैं न्यू ट्रेंड बनारसी साड़ी के बारे में. 

रेशम कढ़ाई की बनारसी साड़ी- आपके पास रेशम की कढ़ाई की बनारसी साड़ी पहनने का भी ऑप्शन है आपको बाजार में कई तरह की रेशम टाइप में बनारसी साड़ी के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन आप साड़ी ज्यादा हैवी नहीं खरीदें क्योंकि यह आपके लुक को क्लासी बनने से रोक देगा क्योंकि सगाई में ज्यादा हैवी साड़ी आपके लुक को ओवर बना सकता है.

चेक डिजाइन वाली सिल्क साड़ी- सिंपल रेड साड़ी के अलावा, आप चेक डिजाइन में सिल्क बनारसी साड़ी को भी सेलेक्‍ट कर सकती हैं. हालांकि, आपको बाजार से सिल्क और चेक डिजाइन में कई तरह की बनारसी साड़ी मिल जाएंगी लेकिन आप सिंपल चेक और हैवी बॉर्डर की बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं.

पिंक बनारसी साड़ी- अगर आप अपनी शादी के दिन रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपनी सगाई में लाल कलर की साड़ी नहीं पहनें. क्योंकि दोनों दिन एक ही कलर की ड्रेस पहनना आपके लुक को खराब कर सकता है इसलिए आप पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं.

ग्रीन बनारसी साड़ी- अगर आप रेड कलर से हटकर कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं. क्योंकि ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी न सिर्फ आप अच्छी लगेंगी बल्कि आपको एक डिफरेंट लुक भी मिलेगा और आपको ग्रीन कलर में कई तरह की साड़ियों के डिजाइन और कलर भी मिल जाएंगे.

रेड बनारसी साड़ी- शादी के फंक्शन के अन्य दिन रेड कलर के कपड़ों को पहनने की परंपरा काफी पुरानी है इसलिए आप अपनी सगाई के दिन लाल कलर की सिंपल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं. हालांकि, आपको बाजार में कई तरह के स्टाइलिश रेड कलर की बनारसी साड़ी के डिजाइन मिल जाएंगे.

गोल्डन, रानी कलर बनारसी साड़ी-आप रानी और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं क्योंकि आजकल गोल्डन और रानी कलर की ड्रेसेस सा साड़ी पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है इसलिए आप भी अपनी सगाई के फंक्शन में पहनने के लिए रानी एंड गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: कम हाइट वाली लड़कियां ध्यान रखें ये बातें, लगेंगी स्टाइलिश



Source link

  • Tags
  • fashion
  • How can I look slim in saree
  • How can I style my Banarasi saree
  • How can I wear saree step by step
  • How do I know if I have Banarasi
  • how to wear banarasi saree for wedding
  • how to wear banarasi saree in bengali style
  • how to wear banarasi saree in different style
  • how to wear banarasi saree in lehenga style
  • how to wear banarasi saree to look slim
  • how to wear heavy banarasi saree
  • latest saree draping styles 2020
  • Lifestyle
  • Tips and Tricks
  • असली बनारसी साड़ी की पहचान कैसे करें
  • आजकल कौन सी साड़ी चल रही है
  • एबीपी न्यूज़
  • बनारसी साड़ी का लहंगा
  • बनारसी साड़ी की कीमत
  • बनारसी साड़ी कैसे पहनें
  • बनारसी साड़ी दिखाइए
  • बनारसी साड़ी फोटो
  • लीची सिल्क साड़ी क्या होता है
  • साड़ियों के नाम क्या क्या है
Previous articleIPL 2022: हार्दिक पंड्या बतौर गेंदबाज हुए फेल, दीपक हुडा और आयुष ने खेली आक्रामक पारी
Next articleहिजाब के सवाल पर भड़क गईं हरनाज, सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर कह दी ये बात
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular