नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (RajKummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कपल के कई फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं. हाल ही में दोनों ने सगाई की और इस दौरान राजकुमार और पत्रलेखा काफी अच्छे दिख रहे थे. लेकिन पत्रलेखा ने इतनी बोल्ड ड्रेस पहन ली कि उन्हें बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं.
पत्रलेखा की ड्रेस की चर्चा
राजकुमार राव (RajKummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लंबे समय से ये दोनों सितारे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब इन्होंने अपने रिश्ते को मंगलसूत्र में बांधने का फैसला ले लिया है. चंडीगढ़ के रॉयल पैलेस में इन दोनों की शादी की रस्में पूरी हो रही हैं. 13 नवंबर को दोनों की सगाई हुई और इस दौरान पत्रलेखा की ड्रेस चर्चा में आ गई.
बार-बार छिपानी पड़ी टांगें
पत्रलेखा (Patralekhaa) ने अपनी सगाई में ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था. इस गाउन का स्लिट इतना लंबा था कि एक्ट्रेस को बार-बार अपनी पैरों को छिपाना पड़ रहा था. राजकुमार और पत्रलेखा (RajKummar Rao And Patralekhaa Wedding) की सगाई की जितनी भी तस्वीरें सामने आईं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि कपल ने ड्रेस कोड व्हाइट रखा था और सभी सितारे व्हाइट ही पहने हुए नजर आए थे.
डिजाइनर बैग किया था गिफ्ट
राजकुमार और पत्रलेखा (RajKummar Rao And Patralekhaa) की प्रेम कहानी भी काफी हटकर है. पत्रलेखा ने पहली बार राजकुमार राव को फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था. पत्रलेखा के मुताबिक उन्हें लगा ये कैसा अजीब सा लड़का है. वहीं, राजकुमार राव ने जब पत्रलेखा को देखा तो उन्होंने तय कर लिया था कि उनसे ही शादी करेंगे. पत्रलेखा के मुताबिक राजकुमार राव के पास जब ज्यादा पैसे नहीं थे तो उन्होंने मेरे लिए एक महंगा डिजाइनर बैग गिफ्ट किया. विदेश यात्रा के दौरान मेरा वह बैग चोरी हो गया था. मैं काफी दुखी थी. मैंने इसके बारे में राजकुमार राव को बताया. मैं घर जब वापस लौटी तो घर में उसी तरह का बैग रखा था.
पैदल भागे थे राजकुमार
पत्रलेखा (Patralekhaa) ने यह भी बताया कि एक बार राजकुमार (RajKummar Rao) को मुझसे मिलने के लिए देर हो रही थी. वह ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. उन्होंने कैब को एयरपोर्ट के पास रोक दिया और पैदल जुहू के लिए भागे. मेरे लिए यह दिल को चुरा लेने वाला मोमेंट था.
यह भी पढ़ें- बैकलेस टॉप-छोटी स्कर्ट पहन उर्फी पहुंची बार, कैप्शन पढ़ फैंस का रुकना होगा मुश्किल!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें