ऑटोमोबाइल यूट्यूब चैनल PowerDrift ने अपने Instagram अकाउंट में Tork T6X इलेक्ट्रिक बाइक की रोड टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरें शेयर की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को पुणे की सकड़ों पर टेस्ट किया जा रहा था। T6X के हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होने की उम्मीद है। बाइक पर कई वर्षों से काम चल रहा था।
रोड टेस्टिंग के दौरान बाइक का डिज़ाइन साफ तौर पर देकने को मिला। आम बाइक की तरह दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में स्प्लिट सीट मिलेगी और इसके डिज़ाइन को स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है। सामने एक बड़ी LED लाइट है। PowerDrift के अनुसार, इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये है और यह 100 किलोमीटर की रेंज से लैस हो सकती है। इसके अलावा, इसकी टॉप स्पीड 100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) बताई गई है।
जैसा कि हमने बताया, ऑटो कम्पोनेंट निर्माता कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश करने के लिए Tork का सहारा ले रही है और कंपनी ने इस स्टार्टअप की 49% हिस्सेदारी खरीदी है। T6X के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।