Thursday, February 10, 2022
Homeराजनीतिसंसद में बोले PM मोदी- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई...

संसद में बोले PM मोदी- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है, कोरोना महामारी पर भी इन्होंने राजनीति की | PM Modi Reply On Motion Of Thanks In Lok Sabha target to Opposition | Patrika News


Budget Parliament Session प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी पर भी कांग्रेस ने जमकर राजनीति की।

नई दिल्ली

Updated: February 08, 2022 07:06:24 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सुर साम्रागी लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देकर की। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जनता आपको पहचान गई है। कोरोना जैसी महामारी में दलगत राजनीति की गई। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लेते हुए काह कि, कांग्रेस ने तो हद कर दी। पहले लॉकडाउन के दौरान ही कांग्रेस ने इस पर राजनीति शुरू कर दी। मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खडे रहकर श्रमिकों को मजदूरों को महाराष्ट्र छोड़ने के लिए टिकट लेकर दी गई है। उन्हें प्रेरित किया गया, उन्हें घर भेजा गया। पीएम मोदी ने कहा कि, मजदूरों से कहा गया कि आप बिहार से हो उत्तर प्रदेश से हो आप जाओ और वहां कोरोना फैलाओ।

PM Modi Reply On Motion Of Thanks In Lok Sabha target to Opposition

दिल्ली में भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया। श्रमिकों को बीच रास्ते ले जाकर छोड़ दिया। माहौल को बिगाड़ने और तनाव बढ़ाने में कांग्रेस ने पूरी कोशिश की। पूरा देश अचंभित है, दो साल से देश 100 साल के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता इस जमकर राजनीति कर रहे है, फिर चाहे वो वैक्सीन हो या फिर दूसरे मुद्दे। हर मोर्चे पर कांग्रेस के नेताओं ने सियासत को तवज्जो दी। PM मोदी ने बहुत सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस की नीति ‘फूट डालो राज करो’ है। आज कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे सवालों के जवाब

1988 में नागलैंड ने आखिरी बार वोट किया

पीएम मोदी ने कहा कि जब इतना लंबा उपदेश देते हैं, तो आप भूल जाते हैं कि 50 वर्षों तक आपने भी इधर बैठने का काम किया था। आपको नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1988 में वोट किया था। ओडिशा में 27 साल पहले आपको वोट किया था। त्रिपुरा में 34 साल पहले वहां की जनता ने आपको वोट किया था।

PM का अधीर रंजन पर तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन हिंदुस्तानी इस बात को सुनकर गर्व नहीं करेगा कि गरीब के घर में शौचालय बना है? इस दौरान पीएम ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि दादा को बीच-बीच में मौका देते रहना चाहिए क्योंकि दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपने का मजा लेते रहते हैं।

पीमोदी के संबोधन की बड़ी बातें

– गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है। कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड ऑर्डर नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
– ये एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हमें एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।
– पीएम ने कहा कि देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि सदन जैसी पवित्र जगह जो देश के लिए काम आनी चाहिए, लेकिन उसको दल के लिए काम में लेने का प्रयास हो रहा है।
– पीएम मोदी ने कहा, “हम सब संस्कार से, व्यवहार से लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध लोग हैं और आज से नहीं, सदियों से हैं. ये भी सही है कि आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है, लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है।
– पीएम मोदी ने कहा कि इस परिपेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अपने आप में एक प्रेरक अवसर है। उस प्रेरक अवसर और नए संकल्पों को लेकर देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हम पूरे सामर्थ्य से, पूरी शक्ति से, पूरे संकल्प से देश को उच्चतम स्तर पर लेकर पहुंचेंगे।
– आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं।
– गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी आज करेंगे पहली फिजिकल चुनावी रैली, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Budget parliament Session
  • narendra modi speech
  • narendra modi speech today
  • parliament
  • pm modi
  • pm modi | Political News | News
  • pm modi in Parliament
  • pm modi motion of thanks
  • कांग्रेस
  • पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • बजट सत्र
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular