Friday, October 29, 2021
Homeखेलसंभव ने नेशनल्स में बिखेरा जलवा, बने सबसे तेज भारतीय तैराक

संभव ने नेशनल्स में बिखेरा जलवा, बने सबसे तेज भारतीय तैराक


Image Source : SAI
Medal ceremony of 50m freestyle for men. L-R: Heer Shah, Sambhavv R, Mihir Ambre

कर्नाटक के 17 साल के संभव आर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शानदार तैराकी के साथ सुर्खियां बटोरीं तो वहीं दिल्ली के कुशाग्र रावत ने गुरुवार को यहां 74 वीं सीनियर राष्ट्रीय तरणताल (नेशनल एक्वाटिक) चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड कायम करना जारी रखा।

संभव ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मौजूदा मीट में सबसे कम समय निकाला। वह महाराष्ट्र के मिहिर अंब्रे से आगे रहे जिन्होंने 23.76 सेकेंड का समय लिया, जबकि उनके राज्य के हीर शाह ने 23.93 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

हाल ही में समाप्त हुई 47वीं जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य जीतने वाले संभव ने यहां अपने प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियों को चौंका दिया। कुशाग्र ने पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2019 में कायम अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड  15:41.45 सेकेंड में सुधार करते हुए यहां  15: 38.13 सेकेंड का समय लिया।

दिल्ली के इस 21 वर्षीय तैराक ने 400 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में भी नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। पुरुषों के लिए 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में दो बार के ओलंपियन साजन प्रकाश को कोई चुनौती नहीं मिली । उन्होंने पांच सेकेंड से अधिक के अंतर से स्वर्ण पदक जीता।

सौरव गांगुली एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हटे?

केरल पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले इस तैराक ने 1:58.74 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में गुजरात के आर्यन पांचाल ने 2:04.41 सेकेंड के समय के साथ रजत और असम के बिक्रम चांगमई ने 2:05.58 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 25.77 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।





Source link

  • Tags
  • Other Hindi News
  • sambhavv r
  • senior national aquatic
  • swimming news
Previous articleTRP List: नंबर 1 पर बरकरार है ‘अनुपमा’, देखिए टॉप 5 टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट
Next articleडेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Diwali Festival: SAMY के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की खरीद पर ‘बाय वन, गेट वन’ ऑफर, जानें इसकी कीमत