Thursday, January 6, 2022
Homeमनोरंजन'संजीदा शेख और आमिर अली शादी के 9 साल बाद लिया तलाक

संजीदा शेख और आमिर अली शादी के 9 साल बाद लिया तलाक


Image Source : INSTAGRAM
संजीदा शेख और आमिर अली 

लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख ने 9 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। ये दोनों कपल साथ नहीं रह रहे थे और अब दोनों तलाक भी ले चुके हैं। आमिर और संजीदा ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने अलगाव के बारे में बात नहीं की और इसी वजह से दोनों ने तलाक को लेकर कभी कोई बात नहीं की।

महीनों से अलग होने की अटकलों के बाद आमिर अली और संजीदा शेख का अब तलाक हो चुका है। दंपति के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “तलाक के कागजात आए लगभग नौ महीने हो चुके हैं। वे अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। वे दोनों बेहद निजी हैं, और इसलिए तलाक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहते हैं।”


 

खबरों के मुताबिक बेटी आयरा की कस्टडी संजीदा को दे दी गई है। आमिर अली और संजीदा शेख लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। इस कपल  ने नच बलिए 3 में भी भाग लिया था और शो जीता भी था। 2020 में, उनकी शादी टूटने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। यह भी बताया गया कि सरोगेसी के जरिए उनका बच्चा भी हुआ है।





Source link

  • Tags
  • Aamir Ali
  • Sanjeeda Shaikh
  • Sanjeeda Sheikh
  • tv actor
  • Tv Hindi News
  • आमिर अली
  • टीवी एक्ट्रेस
  • संजीदा शेख
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular