Tuesday, October 12, 2021
Homeराजनीतिसंघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, देश में चल रही सावरकर को...

संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, देश में चल रही सावरकर को बदनाम करने की साजिश


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि देशवासियों को सावरकर के बारे में जानने की जरूरत है। वहीं कुछ लोग सावरकर को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि आज देश में सावरकर को लेकर जानकारी का अभाव है। ऐसे में हमें सावरकर के बारे में उनके विचारों के बारे में जानने की आवश्यकता है। कुछ लोग हैं जो देश में सावरकर को व बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

लोगों को जोड़ना है सावरकर
आरएसएस प्रमुख भागवत ने विनायक दामोदर सावरकर पर लिखी एक पुस्तक के विमोचन के दौरान यह बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर, स्वामी विवेकानंद और स्वामी अरविंद के विचार के कारण बने। सावरकर लोगों को जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में धर्म का मतलब जोड़ने वाला है इसे पूजा से नहीं जोड़ सकते हैं।

मोहन भागवत ने कहा कि संसद में लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं, चीखते हैं चिल्लाते हैं। वहीं बाहर सब एक है। सबका हिंदुत्व एक है और वह सनातन है। भारत में जो आया वह यहां का हो गया इसलिए विभाजन की बात मत करें। कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं, हमें उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:कोयले की कमी पर भूपेश बघेल का केंद्र पर हमला, कहा- झूठे दावे बंद करो

भागवत ने सर सैयद अहमद खां का जिक्र करते हुए कहा कि उनका हिंदू महासभा द्वारा पहले मुस्लिम बैरिस्टर क तौर पर स्वागत किया। इस पर उन्होंने कहा था क्या मैं अलग हूं। बिस्मिल ने कहा था कि अगर मेरा पुनर्जन्म हो तो भारत मे ही हो। सावरकर की भी यही सोच थी, लेकिन हम उनके बारे में कुछ नहीं जानते।






Show More












Source link

  • Tags
  • Mohan Bhagwat
  • mohan bhagwat news
  • RSS chief Mohan Bhagwat
  • veer sawarkar
  • Vinayak Damodar Sawarkar
  • मोहन भागवत
  • मोहन भागवत संघ प्रमुख
  • विनायक सावरकर
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular