Friday, March 11, 2022
Homeखेलश्रेयस आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए हुए नॉमिनेट, लिस्ट...

श्रेयस आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए हुए नॉमिनेट, लिस्ट में दो महिला खिलाड़ी का भी नाम


Image Source : GETTY IMAGES
Shreyas nominated for ICC ‘Player of the Month’ award

Highlights

  • भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए हुए नॉमिनेट
  • महिला वर्ग में कप्तान मिताली राज और हरफनमौला दीप्ति शर्मा हुईं नॉमिनेट
  • अय्यर ने फरवरी में भारत के अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, महिला टीम की कप्तान मिताली राज और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को फरवरी में उनके प्रदर्शन के लिये आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नॉमिनेट किया गया है। पुरूष वर्ग के नामांकन में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी भी शामिल हैं। महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर, मिताली और दीप्ति के नाम है। 

अय्यर ने फरवरी में भारत के अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के कारण अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर उतरे। उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक जमाये और 174.35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए। इस वजह से उन्हें प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया। मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक समेत 232 रन बनाये। आखिरी वनडे में वह 54 रन बनाकर नाबाद रही जो भारत ने चार ओवर बाकी रहते जीता। ऑलराउंडर दीप्ति ने वनडे सीरीज में सर्वाधिक दस विकेट लिये और पांच मैचों में 116 रन बनाये।





Source link

Previous articleबेसिक कंप्यूटर आती है तो यहां करें आवेदन, निकली है 10 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी
Next articleबदलते मौसम में लापरवाही पड़ सकती है भारी! हो सकती है सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular