Tuesday, October 19, 2021
Homeगैजेटशॉर्ट वीडियो ऐप Chingari ने लॉन्च किया Crypto Token- $Gari,सलमान खान हैं...

शॉर्ट वीडियो ऐप Chingari ने लॉन्च किया Crypto Token- $Gari,सलमान खान हैं ब्रांड एम्बेस्डर


$Gari एक स्वदेशी क्रिप्टोकरेंसी टोकन है जो शनिवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। यह क्रिप्टो-टोकन शॉर्ट वीडियो ऐप Chingari द्वारा लॉन्च किया गया है। चिंगारी एक भारत में बनी शॉर्ट वीडियो ऐप है। यह अपना खुद का एनएफटी मार्केटप्लेस भी लॉन्च करने जा रही है। $Gari के लिए ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होंगे जो कि मुंबई में इसके लॉन्च इंवेट में भी मौजूद थे। इस क्रिप्टो टोकन को सोलाना ब्लॉकचेन के साथ मिलकर बनाया गया है। Solana blockchain के सहयोग से बने $Gari टोकन को फाइनेंशिअल टोकन न कहकर सोशल टोकन कहा जा रहा है और उसी रूप में इसका प्रचार किया जा रहा है। यहां पर क्रिएटर्स अपने कॉन्टेंट के आधार पर टोकन कमा सकते हैं।  

नया क्रिप्टो टोकन चिंगारी ऐप द्वारा लॉन्च किया गया है, जो कि TikTok के मुकाबले में लॉन्च की गई थी।
Chingari के CEO और को-फाउंडर सुमित घोष ने कहा कि इस प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को कंटेंट देखने और बनाने के लिए क्रिप्टो टोकन मिलेंगे। जिसका मकसद इस सोशल प्लैटफॉर्म के जरिए कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के टेलेंट को मॉनिटाइज करना है। 

$Gari के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान ने एक तैयार बयान में कहा: “क्रिएटर्स आज मनोरंजन के भविष्य को आकार दे रहे हैं। $GARI रिवॉर्ड प्रोग्राम को शामिल करने के साथ, क्रिएटर्स चिंगारी ऐप पर नए और अधिक आकर्षक वीडियो बनाने के लिए और प्रेरित होंगे। यहां से एक दिलचस्प यात्रा शुरू होने जा रही है”।

Chingari ने घोषणा की कि उसने हाल ही में फंडिंग का एक राउंड पूरा किया है। ऐप ने इसके 30 से अधिक वेंचर फंड और इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स से 19 मिलियन डॉलर (लगभग 142.5 करोड़ रुपये) से अधिक की राशि को इकट्ठा किया है। कंपनी के अनुसार, फंडिंग के इस राउंड से उन्हें Solana ब्लॉकचेन के साथ $Gari को और डेवलेप करने में मदद मिलेगी। Chingari का कहना है कि वह इस फंड का यूज प्लैटफॉर्म के क्रिएटर्स के कंटेंट को मॉनिटाइज करने में करेगी। 
इस शॉर्ट वीडियो ऐप को साल 2018 में बैंगलुरू में बनाया गया था। ऐप अपने जैसी कई ऐप के साथ मुकाबले में है जिसमें Instagram की Reels, MX Takatak, Josh, और Moj जैसी ऐप्स शामिल हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • $gari
  • chingari
  • chingari app
  • क्रिप्टोकरेंसी इंडिया
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
RELATED ARTICLES

कई खास फीचर्स के साथ आता है Apple का नया Airpods, ट्यून हो जाएगा रियल टाइम साउंड

पहली बार ऐसी पावरफुल बैटरी और ज़्यादा बेस साउंड के साथ आया है नया Apple MacBook, जानें कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular