Thursday, January 27, 2022
Homeटेक्नोलॉजीशॉर्ट्स वीडियो बनाने का है शौक तो Youtube Shorts करें ट्राई, इस...

शॉर्ट्स वीडियो बनाने का है शौक तो Youtube Shorts करें ट्राई, इस तरह महीने में कमा सकते हैं लाखो


How to Earn From Youtube Shorts: अगर आप शॉर्ट वीडियो (Short Video) बनाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आप यूट्यूब (Youtue) पर शॉर्ट वीडियो बनाकर महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं. दरअसल, यूट्यूब अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म के विस्तार के तहत क्रिएटर्स (Creators) को कमाई का मौका दे रहा है. यूट्यूब शॉर्ट्स सितंबर 2020 में लॉन्च हुआ था. 2 साल से भी कम समय में इसने 5 ट्रिलियन व्यूज की उपलब्धि हासिल कर ली है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस प्लेटफॉर्म से पैसा कमा सकते हैं.

ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को जोड़ने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने Youtube Shorts के लिए करीब 748.71 करोड़ रुपये का फंड 2021-2022 के लिए जुटाया है. यह फंड इस प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए ही है. ऐसे में कोई भी क्रिएटर्स शॉर्ट्स वीडियो (Shorts Video) बनाकर इस फंड का हिस्सा बनकर रुपये कमा सकता है. यूट्यूब हर महीने ऐसे शॉर्ट्स क्रिएटर्स से संपर्क कर रहा है जिनके कंटेंट (Content) पर अच्छे व्यूज आते हैं और उनके चैनल पर लोगों की इंगेजमेंट भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप कॉल को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक

ये शर्तें करनी होंगी पूरी

इस पर रुपये कमाने की शुरुआत से पहले आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. यूट्यूब पॉलिसी (Youtube Policy) के तहत क्रिएटर्स की उम्र अगर 13 से 18 साल के बीच है तो आपके पास पैरेंट्स या फिर गार्जियन का एक्सेप्ट टर्म्स होना जरूरी है. इसके बाद आपको चैनल से AdSense Account को भी लिंक करना पड़ता है. आपके चैनल पर 180 दिनों के अंदर कम से कम एक शॉर्ट वीडियो अपलोड होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से है अलग

कंपनी का कहना है कि यूट्यूब शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (Youtube Partner Programme) से अलग है. यानी यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) पर मोनेटाइजेशन नियम अलग है. कंपनी के मुताबिक, अगस्त 2021 में इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छा करने वाले क्रिएटर को 10 हजार डॉलर यानी करीब 7.5 लाख रुपये तक हर महीने दिए गए हैं.



Source link

Previous articleदेश के युवाओं के लिए GOOGLE में नौकरी पाने का शानदार मौका, शुरू हो गई है भर्ती की प्रक्रिया
Next articleOnePlus 10 Ultra का EVT फेज, Oppo Find X5 में मिल सकता है Hasselblad कैमरा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular