Wednesday, April 6, 2022
Homeखेलशेफाली वर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में हासिल किया शीर्ष स्थान

शेफाली वर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में हासिल किया शीर्ष स्थान


Image Source : GETTY
शेफाली वर्मा (फाइल फोटो)

Highlights

  • स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई।
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
  • महिला गेंदबाजी T20 रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दुबई। ICC ने महिला T20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक स्थान की छलांग लगाते हुए फिर से टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है।

दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगान शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। आलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं। दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।

(With bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • ICC batter Rankings
  • Shafali Verma regains top spot in ICC T20 ranking
  • T20 Rankings
  • Women T20 Cricket Rankings
Previous articleएनटीपीसी इन पदों पर कर रहा भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
Next articleलाइव स्कोर IRE U19 vs CAN U19 Live Cricket Score ICC u19 world cup 2022: यहां देखें आयरलैंड बनाम कनाडा लाइव क्रिकेट स्कोर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular