Friday, January 28, 2022
Homeखेलशेन वॉर्न ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या...

शेन वॉर्न ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?


नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली अपने आप में एक ‘प्रेरणादायक कप्तान’ रहे हैं. खेल के पारंपरिक प्रारूप के लिए उनके जुनून के बिना टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कई देशों में कम हो जाती. कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन लेग-स्पिन के इस पूर्व जादूगर ने कहा कि कोहली का सबसे बड़ा योगदान क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप को प्राथमिकता देना रहा है.

शेन वॉर्न (Shane Warne) ने ‘बुक माय शो’ पर प्रसारित हो रही अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘शेन’के प्रचार के दौरान पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत से कहा, “विराट बहुत अच्छे कप्तान थे और उन्होंने अपने साथियों को प्रेरित किया. मुझे लगता है कि रणनीतिक पहलुओं में वह सुधार कर सकते थे. लेकिन जहां तक कप्तानी का सवाल है, तो उन्होंने अपने साथियों को हर समय प्रेरित किया.”

विराट ने टेस्ट क्रिकेट का महत्व बनाए रखा: वॉर्न
वॉर्न ने कहा,” कोहली ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दिया, उससे भारत के पूर्व कप्तान के लिए उनके मन में सम्मान कई गुना बढ़ गया है. मैं विराट और बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि वह जिस तरह से खेल रहा है और वह खेल के लिए शानदार है.”

‘मेरे मन में विराट के लिए काफी सम्मान’
टेस्ट क्रिकेट में 709 विकेट लेने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, “सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा कि विराट कोहली के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है. मुझे लगता है कि वह एक शानदार क्रिकेटर और खेल के लिए महान दूत हैं. मुझे लगता है कि हम सभी को विराट कोहली और बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए . यह इस खेल का शीर्ष प्रारूप है.”

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज क्रिस देवलिस ने 72 गेंदों पर ठोके 237 रन, 44 गेंद पर लगे चौके-छक्के

वॉर्न का मानना है कि अगर कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बनाये रखने के लिए जोर नहीं लगाया होता, तो टी20 लीग के युग में लोगों का इस प्रारूप से मोहभंग हो जाता. उन्होंने कहा, “अगर आप क्रिकेट में खुद को परखना चाहते हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट में हो सकता है. टेस्ट हमारे खेल का सबसे कठिन प्रारूप है. अगर भारत और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो नहीं दी होती तो बहुत से अन्य देश शायद इससे दूर हो जाते.

Tags: Captain Virat Kohli, Cricket news, Shane warne, Test cricket, Virat Kohli



Source link

Previous articleMystery of Parallel Universe in Hindi | Real Stories of Parallel Universe |
Next articleकौन रहता है धरती की बर्फीली दुनिया में ? Mystery of Antarctica in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular