Saturday, March 5, 2022
Homeखेलशेन वार्न के निधन पर राहुल द्रविड़ ने कहा, उनके साथ खेलना...

शेन वार्न के निधन पर राहुल द्रविड़ ने कहा, उनके साथ खेलना मेरे लिये सम्मान की बात है


Image Source : GETTY
Rahul Dravid

Highlights

  • लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वार्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में निधन हो गया
  • द्रविड़ ने कहा कि जब तक क्रिकेट खेला जाएगा तब तक महान स्पिनर शेन वार्न को याद किया जाएगा

शेन वार्न के आकस्मिक निधन को ‘‘निजी क्षति’’ करार देते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि जब तक क्रिकेट खेला जाएगा तब तक ऑस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर को याद किया जाएगा। लेग स्पिन की कला को नया जीवन देने वाले वार्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे क्रिकेट बिरादरी सदमे में है। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने, उनके साथ खेलने का सौभाग्य मिला। यह संभवत: मेरे क्रिकेट करियर की मुख्य विशेषताओं में से एक होगा।’’

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान दिवंगत शेन वार्न को दी श्रद्धांजलि 

उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में निजी क्षति की तरह लगता है। यह कुछ ऐसा है जिसने वास्तव में आहत कर दिया है। यह दुखद है। जब तक खेल खेला जाएगा, शेन वार्न और रॉडनी मार्श को याद किया जाएगा।’’ 

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को 1992 से 2007 के बीच उनकी अतुल्य उपलब्धियों के लिये विजडन ने शताब्दी के पांच क्रिकेटरों में चुना गया। उन्हें 2013 में आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया। वॉर्न 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। उन्होंने एशेज क्रिकेट में सर्वाधिक 195 विकेट लिये है। 





Source link

  • Tags
  • cricket
  • Cricket Hindi News
  • Rahul dravid
  • shane warne
  • Sports
RELATED ARTICLES

IND vs SL, 1st Test Day-2: जडेजा के बेहतरीन शतक से भारत ने कसा श्रीलंका पर शिकंजा, मेजबान के पास 466 रनों की बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular