अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) दस्तक देने के लिए तैयार है. सेल की शुरुआत 17 जनवरी से होगी, लेकिन हमेशा की तरह प्राइम मेंबर्स अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का फायदा 16 जनवरी 2022 यानी कि कल से उठा सकते हैं. सेल का आखिरी दिन 20 जनवरी 2022 को है. सेल का पेज लाइव हो गया है, जहां से सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ड डील के बारे में पता चल गया है. सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर छूट दी जा रही है, और जैसा कि पता चला है कि अमेज़न पर स्मार्ट टीवी को 60% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा SBI कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. साथ सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन भी मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Samsung का शानदार बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM)
सेल में कुछ चुनिंदा टीवी पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. सेल पेज के मुताबिक इस सेल में आपको Redmi, Samsung, OnePlus जैसे ब्रांड्स के टीवी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं किन टीवी पर ऑफर दिया जाएगा.
बजट स्मार्ट टीवी की बात करें तो सेल में शियोमी Redmi 32 इंच HD Ready Smart LED TV एक धांसू ऑप्शन हो सकता है, जिसे आप इस सेल के दौरान सिर्फ 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं, और वैसे इस टीवी की असल कीमत 24,999 रुपये है. इसके अलावा शियोमी Redmi 43 इंच Smart TV को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 34,999 रुपये है.
Samsung, OnePlus TV भी सस्ते में…
इतना ही नहीं Samsung 43 इंच Crystal 4K TV की कीमत 54,900 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आप इस टीवी को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर हर मैसेज के लिए कर सकेंगे Love, Like ईमोजी रिएक्ट, आ रहा है जबरदस्त फीचर)
इसके अलावा आखिर में पॉपुलर OnePlus 43Y1 टीवी को सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 29,999 रुपये है. तो अगर आप भी कोई नई टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल एक अच्छा मौका साबित हो सकता है, जहां आप काफी बचत कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Amazon Prime, Samsung, Smartphone sale, Tech news